जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इनमें तीन की हालत सीरियस बताई गई। एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। वहीं इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
हादसे में मरने वालो की हालत भयावह
दरअसल, यह एक्सीडेंट जबलपुर से 70 किलोमीटर दूर सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगंवा रोड पर बुधवार शाम 4.30 बजे हुआ। जहां तेज रफ्तार में आए हाईवा ने ऑटो को चकनाचूर कर दिया। हादसे में मरने वालो की हालत भयावह थी। किसी की खोपड़ी फूट तो किसी के हाथ-पैर टूटे थे। हादसे के शिकार हुए सभी मृतक और घायल नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह मजदूर सोयाबीन की कटाई कर एक ऑटो से सवार होकर अपने-अपने गांव लौट रहे थे, तभी पास से माइनिंग के काम में लगा हाईवा ऑटो पर पलट गया। वहीं इस मामले में सिहोरा से विधायक संतोष बरकड़े ने स्थानी पुलिस को आदेश दिए हैं कि घटना की जांच की जाए,। मृतक और घायल मजदूरों की मदद की भी जाए। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड से भारी वाहन स्पीड में गुजरते हैं, ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं, अगर ब्रेकर बन होते तो यह घटना शायद नहीं होते।। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
एक्सीडेंट में इन लोगों की हुई मौत
1 कल्लू बाई (40), नुंजी खमरिया
2. उषा बाई (35), प्रतापपुर
3, करण कोल (20), प्रतापपुर
4, रानुबाई कोल (19), प्रतापपुर
5 भूरा कोल (4), नुंजी खमरिया
6, शिवा कोल (17), नुंजी खमरिया
सीएम का ऐलान मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की सहायता
जबलपुर जिले के अंतर्गत सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार सात यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख के साथ ही दुर्घटना में घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
यह भी पढ़ें-भोपालः 3 साल की बच्ची से टीचर ने की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट देख मां को हुआ था शक