अब डॉक्टर बनना होगा आसान: MP सरकार देगी मेडिकल छात्रों को 80 लाख तक की मदद, माफ होगा पूरा लोन

Published : Jul 05, 2025, 02:57 PM IST
MP 80 lakh education loan medical students doctor scheme

सार

MP medical study loan waiver scheme: मेडिकल की पढ़ाई का सपना अब होगा साकार! मध्य प्रदेश सरकार देगी 80 लाख तक का लोन, 5 साल की सेवा के बाद माफ़ी भी। मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा मौका।

medical education loan Madhya Pradesh : अगर आप या आपके बच्चे मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो अब ये सपना पूरा हो सकता है, बिना किसी लोन के बोझ के। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल शिक्षा से जुड़ी एक ऐतिहासिक घोषणा की है, जिससे हज़ारों होनहार छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।

सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा: पढ़ाई के लिए मिलेगा 80 लाख तक का लोन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जो विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से 80 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोनदिया जाएगा। यह योजना खास तौर पर उन मेधावी छात्रों के लिए है जो डॉक्टर बनने का सपना रखते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से पीछे रह जाते हैं।

5 साल सेवा के बाद माफ हो जाएगा लोन

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर छात्र पढ़ाई के बाद सरकारी मेडिकल ऑफिसर के रूप में 5 साल सेवा करता है, तो उसका पूरा लोन माफ कर दिया जाएगा। यानी 80 लाख रुपए तक की राशि छात्र को लौटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow: एयरपोर्ट सुरक्षा में सेंध? LDA ने जारी किए 15 इमारतों को नोटिस, जल्द होगी कार्रवाई

मौका सिर्फ मेधावी छात्रों को

सीएम यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो प्रतिभाशाली हैं और आगे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। यह घोषणा उन्होंने उस कार्यक्रम के दौरान की जिसमें 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले 94,234 छात्रों को लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई।

MP में बनेंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में प्रदेश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे न केवल छात्रों को ज्यादा अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी भी दूर होगी। भर्ती प्रक्रिया भी तेज की जाएगी, जिससे युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा।

डॉक्टर बनने का सपना अब दूर नहीं

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से उन छात्रों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा, जो मेडिकल की पढ़ाई करना तो चाहते हैं, लेकिन महंगी फीस और संसाधनों की कमी के कारण रुक जाते हैं। अब न सिर्फ उन्हें पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि सेवा के बाद पूरा लोन भी माफ कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस नई पहल से मध्य प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है। यदि आप भी मेडिकल में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana: 1,500 रुपये महीना अब पक्का? MP की महिलाओं को दिवाली गिफ्ट

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं