MP Election 2023 : खंडवा में पीएम मोदी ने जनता को बताया एक काम, बोले ये काम जरूर करना

Published : Nov 05, 2023, 08:01 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 08:22 PM IST
khandwa me modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को खंडवा में एक काम बताया, उन्होंने कहा ये काम जरूर करना। यहां मौजूद जन सैलाब देखकर बोले एमपी में एक बार फिर कमल खिलेगा।

खंडवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के खंडवा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने यहां जनता से कहा कि मेरा एक काम करोगे। जनता बोली हां करेंगे। तो पीएम ने कहा आप घर घर जाकर लोगों से कहना मोदी खंडवा आए थे। उन्होंने आपको प्रणाम बोला है। मोदी ने कहा बस जनता का आशीर्वाद मुझे मिल जाए।

पीएम मोदी ने खंडवा में आयोजित सभा में भाजपा द्वारा दी गई सौगातों से जनता को रूबरू करवाया। उन्होंने किसान और आदिवासियों को संबोधित करते हुए उनके लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।

एमपी अजब भी है गजब भी है

पीएम मोदी बोले की हमारा एमपी टूरिज्म के मामले में अजब भी है गजब भी है। इसलिए इसे पर्यटन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां और भी संभावना है जिसे भाजपा सरकार पूरा करेगी। पीएम ने कहा डबल इंजन की सरकार एमपी को डबल फायदा देगी।

यह भी पढ़ें:  1 जनवरी से बहनों के खाते में जमा होंगे 1500 रुपए, कमलनाथ ने किए 3 बड़े वादे

 

मोदी ने कहा जितना अधिक बहुमत मिलेगा, उतना अधिक एमपी का विकास होगा। उन्होंने कहा मोदी के लिए एक काम करना है घर घर जाकर सबको बताना है कि अपने मोदी जी खंडवा आए हैं आपको प्रणाम कहा है आप जब मेरा प्रणाम घर घर पहुंचा दोगे तो मुझे आशीर्वाद मिलेगा। मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि मेरा प्रणाम घर पहुंचाईये।

 

यह भी पढ़ें:  CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज नेता

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं