भोपाल के सचिवालय भवन की तीसरे मंजिल पर लगी भीषण आग, 5 लोग अंदर फंसे, जांच के लिए समिति गठित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 9 मार्च की सुबह सचिवालय बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से बिल्डिंग से धुंए का काला गुबार उठाने लगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 9 मार्च की सुबह सचिवालय बिल्डिंग के तीसरे माले पर भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से बिल्डिंग से धुंए का काला गुबार उठाने लगा। हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई। फिलहाल मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की मुख्य वजह सामने नहीं आ पाई है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद 5 लोगों की फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है, उन्हें सही सलामत बाहर निकाले जाने की कोशिश की जा रही है।

Latest Videos

 

वल्लभ भवन में लगी आग की जांच के लिए समिति गठित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वल्लभ भवन में शनिवार को लगी भीषण आग की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में अपर मुख्य सचिव से लेकर आयुक्त तक को जिम्मेदारी सौंपी हैं। समिति में 7 सदस्य है।

 

आग भोपाल में स्थित वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में लगी है। आग लगने के पीछे की वजह के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। मुझे कलेक्टर की तरफ से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मैंने सीएस को निगरानी के लिए कहा है। इसके बाद मुझे खबर मिली की आग पर काबू पा लिया गया है।

 

 

पहले भी लग चुकी है सतपुड़ा भवन में आग

सीएम ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि हम ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे की आगे भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। वहीं आशंका ये भी जताई जा रही है कि आग लगने की वजह से मंत्रालय से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज जल कर खाक हो सकते हैं। वहीं इससे पहले भी सतपुड़ा भवन में भी आग लगी थी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, गांधी परिवार के करीब सुरेश पचौरी ने थामा कमल

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल