MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को दी रक्षाबंधन 2024 पर्व की बधाई

Published : Aug 19, 2024, 10:38 AM IST
Mohan-Yadav-wish-sisters-on-Raksha-bandhan-2024

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर बहनों को बधाई देते हुए लाड़ली बहना योजना के तहत शगुन राशि के साथ 1250 रुपये बहनों के खाते में जमा किए। उन्होंने बहनों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास, श्रद्धा, आस्था, समर्पण और सद्भाव का उत्सव है। यह त्यौहार भाई-बहन के शास्वत स्नेह के साथ पूरे समाज के सशक्तिकरण और कुटुम्ब समन्वय का अनूठा पर्व भी है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन और सावन पर्व पर राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को 1250 रुपये के साथ शगुन की राशि के 250 रुपये बहनों के खाते में जमा कराये हैं। इस दिन प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये अंतरित किये गये। इससे लाड़ली बहनों और उनके परिवार की उमंग दोगुनी होने के साथ ही समाज का उल्लास भी बढ़ा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनों के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण तथा उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, राखी पर्व पर बाबा महाकाल से यही कामना है कि बहनें अपने परिवार सहित आनंद और प्रसन्नता से भरपूर रहें।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले