चलती ट्रेन से लापता हुए केंद्रीय मंत्री! 3 घंटे बाद 162 KM दूर मिले घायल, जानें क्या है माजरा?

Published : May 06, 2025, 11:36 AM IST
Union Minister Jual Oram

सार

Union Minister Missing: दिल्ली से जबलपुर जाते समय केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ट्रेन से लापता हो गए। उनकी बर्थ खाली मिली और 3 घंटे तक खोजबीन चली। वे 162 किमी दूर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में घायल अवस्था में मिले। रेलवे और RPF रही अलर्ट।

Union Minister Jual Oram Missing: केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की ट्रेन यात्रा रविवार सुबह उस वक्त रहस्य में बदल गई, जब वे अचानक यात्रा के दौरान गायब हो गए। दिल्ली से जबलपुर जा रहे मंत्री की सीट सुबह खाली पाई गई, जिससे रेलवे और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे बाद वे दूसरी ट्रेन में घायल अवस्था में 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर मिले।

बर्थ खाली मिली, रेलवे में मचा हड़कंप

शनिवार रात जुएल उरांव हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हुए थे। रविवार सुबह जब ट्रेन दमोह पहुंची, तो उनकी बर्थ खाली मिली। वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरंत रेलवे और आरपीएफ को सूचना दी। अफसरों को आशंका थी कि मंत्री कहीं ट्रेन से गिर तो नहीं गए।

3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, दूसरी ट्रेन में मिले मंत्री जुएल उरांव

रेलवे और पुलिस ने तुरंत खोज अभियान शुरू किया। ट्रेनों को अलर्ट किया गया, और हर स्टेशन पर जांच की जाने लगी। तीन घंटे बाद सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मंत्री को कोच B3 की बर्थ संख्या 57 पर घायल अवस्था में पाया गया।

चलती ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक, मंत्री रात में किसी स्टेशन पर उतरे थे और दोबारा ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और चोट लग गई। बताया गया कि उनकी ब्लड शुगर लेवल कम हो गया था, जिससे वे असंतुलित हो गए। उसी दौरान दूसरी ट्रेन (संपर्क क्रांति) आ गई और वे उसी में बैठ गए।

हरदुआ स्टेशन से लापता हुए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव 

मंत्री के निजी सचिव ने जानकारी दी कि उन्हें हरदुआ स्टेशन से लापता माना गया, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि ट्रेन वहां रुकी ही नहीं थी। इसी भ्रम के चलते तलाश और ज्यादा उलझती चली गई।

घायल मंत्री को सिहोरा में मिला प्राथमिक उपचार

जब मंत्री सिहोरा स्टेशन पर पाए गए, तब उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और तुरंत जबलपुर लाया गया, जहां उन्हें विश्राम के लिए रखा गया है। उनके हाथ और पैर में हल्की चोटें पाई गई हैं।

रेलवे और RPF स्टाफ रहा हाई अलर्ट पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई और सिहोरा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब के सहयोग से त्वरित कार्रवाई की गई। पूरे सर्च ऑपरेशन के दौरान स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे।

मंत्री जुएल उरांव की ओर से अब तक कोई ऑफिसियल प्रतिक्रिया नहीं

पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह रहस्य बना हुआ है कि वे किस परिस्थिति में गोंडवाना एक्सप्रेस से उतरे और फिर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कैसे पहुंचे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील