MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट-जानिए किन जिलों में गिर सकती है बिजली

Published : Aug 15, 2025, 07:57 AM IST
heavy rain in MP

सार

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में 15 अगस्त 2025 को 6 सक्रिय सिस्टम्स के बीच अचानक झमाझम बारिश, भोपाल-इंदौर में बिजली गिरने का खतरा। नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, राज्य के हर जिले में रिकॉर्ड बारिश की तैयारी।

MP Weather 15 August 2025: मध्य प्रदेश में आज 15 अगस्त 2025 को Independence Day का जश्न झमाझम बारिश और तेज हवाओं के बीच मनाया जा रहा है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए चेतावनी जारी की है। सुबह से ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, वहीं बिजली गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और अन्य शहरों में मौसम अचानक बदल गया है। 6 सक्रिय मौसम प्रणालियों की वजह से बालाघाट, शिवपुरी और मुरैना जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है।

कितनी हुई बारिश-क्या रिकॉर्ड टूट रहे हैं?

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का पैटर्न काफी अलग रहा:

  • भोपाल: 5.1 मिमी
  • इंदौर: 31.2 मिमी
  • ग्वालियर: 29 मिमी
  • नर्मदापुरम: 11.9 मिमी
  • मंडला: 32.6 मिमी
  • पचमढ़ी: 14.6 मिमी

दिनभर (सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक) पचमढ़ी में 42 मिमी, गुना में 38 मिमी, इंदौर में 14 मिमी और टीकमगढ़ में 7 मिमी बारिश हुई। भोपाल में भी भारी बारिश हुई, लेकिन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो सकी।

कौन-कौन से जिलों में है भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी और ग्वालियर में भी भारी बारिश की चेतावनी है। बिजली गिरने की घटनाओं के कारण लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें… झीलों के शहर भोपाल में खौफ का साया: 8 महीने में 29 हत्याएं, हर हफ्ते एक कत्ल, आखिर क्यों?

तापमान कितना रहा-क्या मौसम बना रहा अनपेक्षित नमी?

अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही:

  • भोपाल: 31.3°C
  • ग्वालियर: 31.1°C
  • नर्मदापुरम: 32.6°C
  • पचमढ़ी: 25.6°C
  • दामोह: 33°C
  • खजुराहो: 34°C
  • मंडला: 33°C
  • सतना: 33.2°C

इन आंकड़ों से पता चलता है कि बारिश के बावजूद अधिकांश शहरों में गर्मी का असर बरकरार है।

क्या यह बारिश Independence Day के जश्न को प्रभावित करेगी?

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए लोग सावधानी बरतें और Outdoor जश्नों या Independence Day इवेंट्स के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें… MP Emergency Alert: डायल-100 का अंत, अब 112 नंबर पर मिलेगी सुरक्षा! जानिए इसकी खासियतें

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं