MP Monsoon: मध्य प्रदेश में चार सिस्टम एक्टिव, फिर भी क्यों नहीं बरस रहे बदरा-जानिए सच्चाई

Published : Aug 27, 2025, 09:49 AM IST
Madhya Pradesh Rain Forecast

सार

MP Weather: 4 मौसम सिस्टम एक्टिव होने के बावजूद मध्य प्रदेश में भारी बारिश क्यों नहीं हो रही? मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। तापमान स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग का ताजा अलर्ट और जिलेवार रिपोर्ट जानें।

MP Rain Alert Today: मध्य प्रदेश में मानसून का सीजन चल रहा है, लेकिन मौसम का मिजाज चौंकाने वाला है। चार मौसम प्रणालियां सक्रिय होने के बावजूद बारिश का असर बेहद कम है। पिछले 24 घंटों में कहीं भी भारी या अति भारी बारिश दर्ज नहीं की गई। केवल कुछ जिलों में हल्की बौछारों से मौसम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सवाल उठता है कि आखिर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय होने के बावजूद आसमान से बारिश क्यों गायब है? मौसम विभाग की भविष्यवाणी क्या कहती है? आइए जानते हैं पूरा अपडेट।

चार सिस्टम एक्टिव, फिर भी क्यों नहीं हो रही भारी बारिश?

मौसम विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र नायक के अनुसार, इस समय मध्य प्रदेश पर चार मौसम प्रणालियों का असर है। इसके बावजूद बारिश की गतिविधियां कमज़ोर हैं। ज्यादातर जिलों में केवल बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो रही है। मानसून की यह सुस्ती लोगों के लिए हैरान कर देने वाली है।

किन जिलों में बरसी हल्की बारिश?

पिछले 24 घंटों के आंकड़े बताते हैं कि रतलाम में सबसे ज्यादा 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरिया में 9 मिमी, भोपाल में 4.2 मिमी, पचमढ़ी में 4.3 मिमी बारिश हुई। इंदौर, ग्वालियर, बैतूल और सतना जैसे जिलों में बारिश का असर बेहद मामूली रहा। यह स्पष्ट है कि भारी बारिश फिलहाल प्रदेश से नदारद है।

यह भी पढ़ें… भोपाल किसी मुस्लिम का नहीं!-BJP सांसद आलोक शर्मा के बयान से चढ़ा सियासी पारा

तापमान क्यों बना हुआ है स्थिर?

बारिश के सीमित होने का असर अधिकतम तापमान पर साफ दिखाई दे रहा है। भोपाल का तापमान 29.4°C, ग्वालियर का 33.7°C और टीकमगढ़ का 33.5°C दर्ज हुआ। मानसून की सुस्ती के कारण कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है, जिससे उमस भी बढ़ी है।

क्या भारी बारिश का कोई अलर्ट है?

मौसम विभाग ने साफ किया है कि किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। केवल गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल समेत अधिकांश जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी और बादलों का डेरा रह सकता है।

मानसून कमजोर क्यों पड़ा?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान मौसमी सिस्टम का प्रभाव कमजोर हो गया है। चार सिस्टम एक्टिव होने के बावजूद बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना कम है। हालांकि अगले 48 घंटे में हल्की बारिश जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ें… Ganesh Chaturthi 2025: MP के चमत्कारिक ये 2 गणेश मंदिर, जहां पूरी होती हैं हर मनोकामना

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य