स्कूल के बाबू ने पेट्रोल डालकर खुद को जिंदा जलाया, बोला-प्रिंसिपल मेडम जीने नहीं देती...मर जाना बेहतर

राजस्थान के नागौर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल के बाबू ने खुद  के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। क्लर्क ने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इतना प्रताड़ित किया कि जीने से ज्यादा अच्छा मरना बेहतर था।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के एक क्लर्क ने आज खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । वह करीब 70 से 80 फ़ीसदी तक झुलस गया है। उसे लगभग पूरे शरीर पर पट्टी बांधी गई है । शरीर का कुछ हिस्सा ही ऐसा बचा है जहां आग ने नुकसान नहीं किया। चेहरे से लेकर पैर के अंगूठे तक लगभग हर जगह चमड़ी उतर चुकी है । अब पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

जानिए किस बात से दुखी होकर टीचर ने उठाया ये कदम

Latest Videos

परबतसर पुलिस ने बताया कि फिलहाल रामसुख मेघवाल की हालत बेहद गंभीर है। उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने जो बयान दिए हैं उसी बयान के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है । पुलिस ने कहा कि रामसुख 55 साल के हैं, उनका तबादला करीब 15 दिन पहले हो गया था। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल सीमा चंदेल उसको रिलीव नहीं कर रही थी ।इसी बात को लेकर कई बार आपस में विवाद भी हुआ था ।

जलने से पहले स्कूल में फांसी लगाने की तैयारी कर ली थी

सीमा चंदेल पर यह भी आरोप लगाए गए हैं कि सीमा और स्कूल के कुछ अन्य स्टाफ महावीर नाहर , सुमित आदि रामसुख को परेशान करते थे । उटपटांग बयान बाजी करते थे और बच्चों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश करते थे । रामसुख ने पुलिस को कहा कि वह इतना परेशान हो गया था कि स्कूल में फांसी लगाने की तैयारी कर ली थी , कई दिन से कोशिश कर रहा था लेकिन फांसी लगाने की जगह नहीं मिली। तो 5 दिन पहले वह पेट्रोल पंप से पेट्रोल बोतल में भरवा कर ले कर आया था और इस बोतल को उसने स्कूल में ही रखा था। आज उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली ।

पूरे स्कूल में इस खबर से मचा हड़कंप

रामसुख ने पुलिस को कहा कि उसे पता है वह नहीं बचेगा , लेकिन जिन लोगों ने उसे प्रताड़ित किया है वह भी नहीं बचना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल स्कूल के प्रिंसिपल सीमा चंदेल या अन्य स्टाफ से कोई बयान सामने नहीं आया है ।पूरे मामले की जांच परबतसर पुलिस कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk