PM मोदी ने खोला एमपी निवेश का पिटारा, क्या बदलेगी प्रदेश की तस्वीर?

Published : Feb 25, 2025, 10:38 AM IST
PM Modi

सार

पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश के बढ़ते अवसरों और विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व की भी प्रशंसा की।

भोपाल। देश में जब भी निवेश की बात होती है तो उसे आर्थिक विकास का एक बड़ा महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है। पीएम मोदी ने आज राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित देशी -विदेशी निवेशकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा को पूर्ण करने की दिशा में यह समिट एक अहम पड़ाव है।

मध्य प्रदेश को माँ नर्मदा का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से यहाँ विकास भी डबल गति से आगे बढ़ा है। मध्यप्रदेश में कई क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है जिसका परिणाम विकास के रूप में दिखाई देता है। मध्यप्रदेश को माँ नर्मदा का आशीर्वाद है जिसके चलते यहाँ खेती और उद्योग तेज गति से विकसित हो रहे हैं।

पहले लोग मध्य प्रदेश में निवेश करने से डरते थे

पीएम मोदी ने जीआईएस में कहा जनसंख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। कृषि और माइनिंग के हिसाब से भी मध्य प्रदेश बड़ा राज्य है। एमपी में बहुत संभावनाएं हैं। ये एमपी को देश के पांच बढ़े राज्यों ला सकता है। एमपी ने 20 सालों में बड़ा परिवर्तन देखा है। पहले लोग निवेश करने से डरते थे। भाजपा की सरकार ने इस धरना को बदलने का काम किया है। कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक की। सडकों की स्थिति में सुधार किया जिसके चलते अब एमपी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी से अग्रसर है। एमपी ने अब निवेश के मामलों बड़ा स्थान बना लिया है। एमपी आज ईवी के लीडिंग स्टेट में से एक है। एमपी में दो लाख ईवी वाहन पंजीकृत हो गए हैं, जो बड़ी बात है। एमपी निवेश के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न की संभावना

पीएम मोदी ने वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने के लिए भी प्रदेश सरकार को बधाई दी। पीएम ने जीआईएस में पधारे निवेशकों से कहा एमपी एनर्जी के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है। प्रदेश में 300 से अधिक इंडस्ट्रियल जॉन स्थापित हैं जहाँ बड़ी संख्या में निर्माण कार्य किया जा रहा है। एमपी की धरती से निवेशकों को रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं।

पीएम मोदी को भाये 'मोहन' जीता दिल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईएस 2025 ने न केवल राज्य के औद्योगिक विकास की गति को न केवल बूस्टर डोज देने का काम किया है बल्कि भोपाल में जीआईएस के मेगा शो से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मजबूत हुए हैं। जीआईएस समिट पीएम से सीएम डॉ.मोहन यादव को मिली सराहना उनकी कुशल राजनीतिक और प्रशासनिक सफलता को उजागर करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की और यह माना कि उनके नेतृत्व में प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बना रहा है। डॉ. मोहन यादव का कुशल नेतृत्व प्रदेश को आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर कर रहा है जिससे निवेशकों का ध्यान देश के ह्रदय प्रदेश एमपी की तरफ तेजी से आकर्षित हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मिली सराहना के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। यह विकास को लेकर मोहन के प्रति उनके अटूट विश्वास को दर्शाता है। यह दिखाता है कि जब नेतृत्व मजबूत होता है और सरकार ठोस नीतियों के साथ काम करती है तो किसी भी राज्य को बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। पीएम मोदी द्वारा मिली इस प्रकार की प्रशंसा से न केवल सीएम डॉ.मोहन यादव मध्य प्रदेश की सियासी पिच पर मजबूत हुए हैं बल्कि पूरे मंत्रिमंडल को एक सकारात्मक संदेश मिला है जो सभी को विकास से समृद्धि की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी