
Rahul Gandhi MP visit: भोपाल में राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता जुटे। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक हुई, जिसमें नकुलनाथ अनुपस्थित रहे। इसके बाद विधायकों की बैठक में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा– "एमपी में कोई ऐसा चेहरा नहीं दिख रहा, जो हमें चुनाव जितवा सके।"
विधायकों के सवालों पर राहुल गांधी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा– “आपको पता नहीं, पर मैं मध्यप्रदेश के 10 ऐसे नेताओं को जानता हूं, जो इस राज्य में सरकार बना सकते हैं।" राहुल ने कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ने और सड़क पर उतरने की अपील की।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते समय राहुल गांधी ने जूते नहीं उतारे, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर बीजेपी नेताओं ने राहुल की संस्कृति और संस्कारों पर सवाल उठाए।
सीएम मोहन यादव ने कहा– “इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते समय जूते न उतारना भारत की संस्कृति का अपमान है। जिन्हें पूर्वजों की इज्जत नहीं, वो देश की क्या करेंगे?” बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि “जिसे भारत की परंपरा की समझ नहीं, वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।”
राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रविंद्र भवन में एंट्री नहीं दी जा रही थी। पास होने के बावजूद कई कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया, जिससे नाराजगी फैली।
बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा– “देश की जनता अब दिखावे और कर्मकांड से ऊब चुकी है। असली श्रद्धांजलि सेवा और विचारों से होती है, कपड़ों या जूतों से नहीं।”
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।