MP में नेता ही नहीं!' विधायक के कटाक्ष पर राहुल का पलटवार- गिनाए 10 दमदार चेहरे, जूते पहनकर श्रद्धांजलि पर विवाद

Published : Jun 03, 2025, 04:20 PM IST
Rahul Gandhi MP visit

सार

Rahul Gandhi MP visit: भोपाल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने PAC बैठक में 10 नेताओं को सरकार बनाने लायक बताया। इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते न उतारने पर विवाद, सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना। जानें पूरी राजनीतिक उठापटक।

Rahul Gandhi MP visit: भोपाल में राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता जुटे। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक हुई, जिसमें नकुलनाथ अनुपस्थित रहे। इसके बाद विधायकों की बैठक में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा– "एमपी में कोई ऐसा चेहरा नहीं दिख रहा, जो हमें चुनाव जितवा सके।"

राहुल गांधी का जवाब: "10 ऐसे नेता हैं, जो सरकार बना सकते हैं"

विधायकों के सवालों पर राहुल गांधी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा– “आपको पता नहीं, पर मैं मध्यप्रदेश के 10 ऐसे नेताओं को जानता हूं, जो इस राज्य में सरकार बना सकते हैं।" राहुल ने कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ने और सड़क पर उतरने की अपील की।

श्रद्धांजलि में जूते पहनने पर बवाल, वायरल हुआ वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते समय राहुल गांधी ने जूते नहीं उतारे, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर बीजेपी नेताओं ने राहुल की संस्कृति और संस्कारों पर सवाल उठाए।

 

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव का हमला: "संस्कारों का अपमान"

सीएम मोहन यादव ने कहा– “इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते समय जूते न उतारना भारत की संस्कृति का अपमान है। जिन्हें पूर्वजों की इज्जत नहीं, वो देश की क्या करेंगे?” बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि “जिसे भारत की परंपरा की समझ नहीं, वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।”

रविन्द्र भवन में कार्यकर्ताओं की नो एंट्री, अंदर जाने को मची होड़

राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रविंद्र भवन में एंट्री नहीं दी जा रही थी। पास होने के बावजूद कई कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया, जिससे नाराजगी फैली।

कांग्रेस का जवाब: "अब जनता को कर्मकांड से मतलब नहीं"

बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा– “देश की जनता अब दिखावे और कर्मकांड से ऊब चुकी है। असली श्रद्धांजलि सेवा और विचारों से होती है, कपड़ों या जूतों से नहीं।”

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert