अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आज से ही सावधान हो जाईये। क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको भी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला एमपी के ग्वालियर शहर में उस समय हुआ जब एक टीटी चलती ट्रेन में सवार हो रहा था।
ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में ट्रेन के टीटीई के दोनों पैर कट गए हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कन्याकुमारी सुपरफास्ट ट्रेन जब रवाना हो रही थी। तभी ट्रेन के टीटीई राजेश द्विवेदी चलती ट्रेन में चढ़ने लगे, इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे चलती ट्रेन के नीचे आ गए। ट्रेन को रूकवाते इतनी देर में ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कट गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यात्री हुए परेशान
इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। जिससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद जब ट्रेन को रवाना किया गया, तब यात्रियों ने चेन की सांस ली।
यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई
आप भी रखें इन बातों का ध्यान
ट्रेन के नीचे टीटीई आने के कारण अचानक रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। लोग दौड़कर ट्रेन के नजदीक भी पहुंचे, लेकिन कोई उन्हें घायल होने से बचा नहीं सका। इसलिये आप भी अलर्ट रहें, अगर रेल से सफर कर रहे हैं। तो चलती ट्रेन में नहीं बैठें। जहां तक संभव हो उन स्टेशनों पर नहीं उतरें जहां कुछ ही देर के लिए ट्रेन रूकती हो। ट्रेन चलने से पहले हार्न बजाती है। इसलिए हार्न बजते ही ट्रेन में सवार हो जाएंं। ट्रेन चलने का इंतजार नहीं करें। क्योंकि चलती ट्रेन में हादस होने का भय बना रहता है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल