14 करोड़ कैश, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप सहित MP में इंटरनेशनल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 9 सटोरिये गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के उज्जैन में 14 करोड़ कैश, दर्जनों मोबाइल और लेपटॉप के साथ सबसे बड़ा सट्टा गिरोह पकड़ाया है। जिसके पास से कई पेंड्राईव, मेमोरी काड और नेशनल,इंटरनेशनल सिम कार्ड मिले हैं।

उज्जैन. क्राइम ब्रांच, सायबर टीम सहित उज्जैन की नीलगंगा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सबसे बड़ा सट्टा गिरोह पकड़ा है। जिसके पास से करोड़ों रुपए कैश सहित करीब 9 सटोरियों को​ गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी फरार हो गया है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें ला दी हैं।

इंटरनेशनल सट्टा गिरोह का भांडाफोड़

Latest Videos

एमपी के उज्जैन शहर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह का भाड़ाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 14 करोड़ रुपए कैश, 19 लैपटॉप, 41 मोबाइल, 5 मैक मिनी, पेन्ड्राईव, मेमोरीकार्ड, नेशनल और इंटरनेशनल सिम भी जब्त किये हैं। इसी के साथ करीब 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब भी मिला है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का सट्टा

जानकारी के अनुसार उज्जैन में सट्टे का कारोबार नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर चलता था। यहां कई हाईटके सटोरिये आनलाइन लैपटॉप और मोबाइल पर सट्टा चलाते थे। यहां एक साथ 14 से 15 करोड़ रुपए देखकर पुलिस भी दंग रह गई। ऐसे में नोटों को गिनने के लिए भी मशीनों का उपयोग करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनी महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

ड्रीम्स कॉलोनी में चल रहा था सट्टा

पुलिस को जानकारी मिली थी कि नीलगंगा थाना क्षेत्र में स्थित ड्रीम्स कॉलोनी में डुपलेक्स नंबर 18 में करोड़ों रुपए का सट्टा चलता है। सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी तो वहां टी 20 विश्वकप से लेकर सभी प्रकार का क्रिकेट सट्टा और अन्य सट्टेबाजी चलती हुई पकड़ाई। यहां आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास