Honeymoon Murder Mystery: प्लान A, B, C फेल, D में आई मौत…पढ़िए पूरा क्राइम थ्रिलर

Published : Jun 13, 2025, 03:07 PM IST

Raja Raghuvanshi murder: राजा रघुवंशी की हत्या एक-दो नहीं बल्कि चौथी कोशिश में हुई! पत्नी सोनम और प्रेमी ने हनीमून को बना दिया मौत का सफर… तीन बार फेल होने के बाद वेइसाडोंग फॉल्स पर खत्म हुई सांसें, परत-दर-परत खुल रही है खौफनाक साजिश। 

PREV
18
हनीमून के नाम पर मौत की ट्रिप

Honeymoon murder Meghalaya: राजा रघुवंशी ने शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी सोनम के साथ मेघालय टूर का प्लान बनाया। लेकिन यह सफर प्यार का नहीं, हत्या का जाल था। पुलिस के अनुसार सोनम और उसका प्रेमी पहले ही तीन हत्यारों को किराए पर लेकर गुवाहाटी पहुंच चुके थे। राजा को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उसका रोमांटिक ट्रिप, उसकी आखिरी यात्रा बनने जा रहा है।

28
तीन बार बचा राजा, चौथी बार नहीं मिली माफ़ी

पुलिस जांच से पता चला है कि राजा की हत्या की कोशिश पहले गुवाहाटी में की गई, फिर नोंग्रियाट और सोहरा में भी दो बार प्रयास हुए। लेकिन हर बार कोई न कोई वजह से वह बचता रहा। चौथी बार जब वह वेइसाडोंग फॉल्स पर अकेला गया, तो पहले से छिपे हत्यारों ने उसका काम तमाम कर दिया। ये सब सोनम की निगरानी में हो रहा था, जिसने पूरे प्लान को निर्देशित किया।

38
सात जन्मों का वादा 7 दिन में खत्म?

राजा के मर्डर के ठीक बाद उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'सात जन्मों का साथ' वाली पोस्ट ने सबको इमोशनल कर दिया था। लेकिन जब साइबर सेल ने IP ऐड्रेस ट्रेस किया तो पता चला कि पोस्ट सोनम ने की थी। ये सिर्फ भावनात्मक दिखावा था, ताकि शक किसी और पर जाए और वह निर्दोष साबित हो जाए। यही पोस्ट इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की पहली कड़ी बनी।

48
सोनम ने ही तय की ट्रैकिंग रूट और हत्या की जगह

जांच में खुलासा हुआ कि ट्रिप के हर पड़ाव – होटल बुकिंग, ट्रेकिंग स्पॉट, और टाइमिंग – सब कुछ सोनम ने खुद प्लान किया था। उसने हत्यारों को सटीक निर्देश दिए कि कब और कहां हमला करना है। वेइसाडोंग फॉल्स इसलिए चुना गया क्योंकि वह जगह भीड़ से दूर और नेटवर्क से बाहर थी, ताकि मर्डर के बाद कोई अलार्म न बजे।

58
लव अफेयर नहीं, पूरा मर्डर नेटवर्क था?

अब पुलिस को शक है कि ये सिर्फ लव ट्रैंगल नहीं था। राजा की हत्या में प्रॉपर्टी विवाद, बीमा राशि और अन्य आर्थिक पहलू भी जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सोनम के प्रेमी राजा कुशवाहा का अतीत भी संदिग्ध रहा है और वो पहले भी अपराधों से जुड़ा रहा है। पुलिस अब इस केस को एक संगठित साजिश मान रही है, जिसमें और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

68
कॉल डिटेल्स ने खोली साजिश की परतें

राजा की मौत से पहले और बाद में सोनम के कॉल रेकॉर्ड खंगाले गए। खुलासा हुआ कि घटना के एक दिन पहले सोनम लगातार एक ही नंबर पर बात कर रही थी – जो एक गिरफ्तार हत्यारे का था। कॉल डिटेल्स से पुलिस को ट्रिप के हर स्टेप का टाइमिंग पता चला, जिसने साजिश को साफ़ कर दिया कि ये एक रैंडम क्राइम नहीं, बल्कि बहुत सोच-समझकर की गई प्लानिंग थी।

78
तीन सुपारी किलर पकड़े गए, लेकिन कौन है असली मास्टरमाइंड?

अब तक तीनों हत्यारे गिरफ्तार हो चुके हैं और सोनम व उसके प्रेमी राजा कुशवाहा पुलिस हिरासत में हैं। लेकिन एसपी विवेक सिम का कहना है कि इस केस में कोई "हिडन मास्टरमाइंड" भी शामिल हो सकता है, जो पर्दे के पीछे से इस ऑपरेशन को हैंडल कर रहा था। पुलिस की टीमें अब उस चेहरे की तलाश में हैं, जो इस खूनी खेल का असली निर्देशक है।

88
मर्डर मिस्ट्री या क्राइम थ्रिलर: अब वेब सीरीज़ जैसी तफ्तीश!

राजा रघुवंशी हत्याकांड अब महज एक क्राइम केस नहीं, बल्कि एक फिल्मी मर्डर मिस्ट्री बन चुका है। पुलिस की हर अपडेट में नया मोड़ सामने आ रहा है। अफेयर, सुपारी, सोशल मीडिया ड्रामा और एक के बाद एक फेल अटेम्प्ट – यह केस अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories