
रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा की बेटी और मेडिकल छात्रा की चीन में मौत हो गई। वह चायना में एमबीबीएस करने गई थी। लेकिन शुक्रवार देर रात आए हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान चली गई। दो दिन से मृतका का शव चीन में ही पड़ा है। यहां रीवा में उसके माता-पिता और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। आलम यह है कि वह अपनी बेटी का अंतिम बार दर्शन तक नहीं कर पा रहे हैं। परिवार ने शव भारत लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है।
साक्षी की बहन तनुश्री भी चायना में कर रही है एमबीबीएस की पढ़ाई
दरअसल, इस मृतका का नाम साक्षी सिंह है, जो अरूण नगर रीवा के रहने वाले शैलेश कुमार की बेटी है। जिसे 5 मई शाम कार्डियक अटैक आया और कुछ देर बाद ही उसकी चाइना में ही मौत हो गई। चायना के कॉलेज ने साक्षी के निधन की खबर सबसे पहले साक्षी की छोटी बहन तनुश्री को दी। तनुश्री सिंह भी चाइना में मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट है। खबर मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और बहन का शव भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई है।
रीवा से दो महीने पहले ही गई थी चीन
बता दें कि मृतका साक्षी सिंह ने साल 2018 में चीन के सिचुआन स्थित लूजोहू साउथ बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी एडमिशन लिया था। वह यहीं रहकर अपनी एमबीबीएस की पढाई कर रही थी, इस साल उसका फाइनल ईयर था। स्टडी के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी हुई थी। लेकिन वह रीवा अपने घर लौट आई थी। दो महीने पहले ही वो भारत से चायना के लिए गई थी।
पीएम मोदी और सीएम शिवराज को साक्षी के परिवार ने लिखी चिट्ठी
जब से साक्षी की मौत की खबर माता-पिता ने सुनी है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। आलम यह है कि वह चाहकर भी अपनी मरी हुई बेटी का अंतिम दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि शव दो दिन से चाइऩा में है। साक्षी के पिता शैलेश कुमार रोते हुए बोले कि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार रीवा में ही करना चाहते हैं। लेकिन उसके शव को भारत लाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए उन्होंने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट किया है। जिसमें बेटी के शव को देश में लाने की गुहार लगाई है। अब खबर सामने आई है कि विदेश मंत्रालय साक्षी के पार्थिव शरीर को चीन से एयरलिफ्ट कराने की बात हो रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।