
रीवा (rewa news). मध्य प्रदेश के रीवा शहर में 6 साल पहले एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध हालत में जान जाने के मामले की जांच करते हुए आखिरकार 6 सालों बाद सनसनीखेज खुलासा किया है। किशोरी की हत्या के मामले में उसकी महिला के प्रेमी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले का खुलासा स्थानीय पुलिस ने किया है।
घर में मिली थी किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में अधजली लाश
मामले की जांच में लगी पुलिस ने बताया कि 6 जून 2017 के दिन 16 साल की नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में जली हुई हालत में घर पर बरामद हुआ था। उस दिन परिजन घर पर नहीं थे तो उन्होंने इसे सुसाइड मानकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर मऊगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घरवालों ने भी उसका अंतिम संस्कार कर इस हादसे को भूलने की कोशिश करने लगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ शॉकिंग खुलासा
नाबालिग की जब पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची तो उसमें डॉक्टरों ने मौत का कारण सुसाइड नहीं बल्कि हत्या होना बताया। एक बार को तो पुलिस चौंक गई। पर रिपोर्ट के आधार पर केस को सुसाइड से हटाकर मर्डर के तहत केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू की। इसके तहत पुलिस ने सबसे पहले मृतका की मां से पूछताछ की लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच की तो उसमें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने गांव वालों से पूछा तो बता चला कि नरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का किशोरी के घर आना जाना लगा रहता था। तब पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की खोज की तो पता चला वह फरार है। 5 मई के दिन जब वह गांव में लौटा तो पुलिस ने पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया शॉक करने वाला सच
आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उसका मृतका की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसका उस घर में आना जाना हुआ करता था। इसी दौरान उसकी नजर महिला की बेटी पर पड़ी तो उसकी नीयत खराब होने लगी और वह उस पर बुरी नजर रखने लगा और मौका मिलने पर छेड़छाड़ करने लगा पर लड़की ने उसको तवज्जों नहीं दी।
अकेले होने का फायदा उठाने की सोची, नहीं मानी तो निपटा दिया
आरोपी नरेंद्र ने आगे बताया कि जिस दिन घटना हुई उस दिन उसके घर बारात आई हुई थी। जिसके चलते किशोरी के माता-पिता उसके घर में थे और लड़की घर में अकेले थी। आरोपी ने मौका पाकर किशोरी के घर में घुसा और छेड़छाड़ करने लगा। पहले किशोरी ने इसका विरोध किया जब व्यक्ति नहीं माना तो उसने चिल्लाकर सबको बुलाने की बात कही तो आरोपी ने गुस्से में सिर पर तवा मार दिया। इससे युवती बेहोश हो गई। फसने के डर से उसने पहले युवती का गला दबाकर मौत दी इसके बाद गाड़ी से पेट्रोल निकालकर वहां आग लगा दी।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा उपयोग किए गए तवा और बाइक को बरामद कर आरोपी के साथ कोर्ट में पेश किया गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।