शहीद की पत्नी सेना में बनी लेफ्टिनेंट, बहू के कंधे पर स्टार देख भावुक हुए सास-ससुर, बोले-अब बेटे का सपना होगा पूरा

जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मध्य प्रदेश रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। ट्रेनिंग के बाद सेना के अफसरों ने उनके कंधों पर आर्मी के स्टार लगाए।

रीवा. मध्य प्रदेश की माटी की वीर सपूत और रीवा के लाल सेना के जवान दीपक सिंह 15 जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में विंध्य के लाल दीपक सिंह शहीद हो गए थे। अब दो साल बाद दीपक की पत्नी रेखा सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रेखा सिंह को सेना में पोस्टिंग दे दी गई है। उन्होंने पति की सपने को पूरा करने के लिए शिक्षक की नौकरी छोड़कर आर्मी ज्वॉइन की है।

लेफ्टिनेंट रेखा सिंह आर्टिलरी रेजिमेंट में पहली बार शामिल महिलाए में से एक

Latest Videos

दरअसल, रेखा सिंह ने 29 अप्रैल को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में लेफ्टिनेंट प्री कमीशन ट्रेनिंग पूरी कर ली है। लेफ्टिनेंट रेखा सिंह के कंधे पर स्टार ससुर और जेठ प्रकाश सिंह सहित माता व पिता की मौजूदगी में सेना के अफसरों ने लगाया। उनकी तैनाती पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में हुई है। लाइंस नायक शहीद दीपक सिंह की पत्नी लेफ्टिनेंट रेखा सिंह आर्टिलरी रेजिमेंट में पहली बार शामिल हुई महिलाओं में से एक हैं। दुखद बात यह है कि शहीद होने से करीब आठ महीने पहले ही दीपक की रेखा से शादी हुई थी।

शहीद के माता-पिता ने बहू के कंधे पर स्टार देखा तो आ गए आंसू

बता दें कि शहीद के माता-पिता ने जब बहू के कंधे पर यह स्टार देखते तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़। उन्होंने कहा कि अब यही हमारा बेटा है जो देश दुशमनों के दांत खट्टे करेगा। रेखा सिंह के सेना में अफसर बनने पर सर्वाधिक खुशी उनके ससुराल और दीपक के गांव फरेंदा में छाई हुई है। पिछले साल ही अमर जवान दीपक सिंह को उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

पति की शहादत के बाद ही रेखा ने सेना में जाने का ले लिया था संकल्प

दीपक की शहादत के बाद पत्नी रेखा सिंह ने सेना में शामिल होने की ठान ली थी। उन्होंने पति के चेहरे को चूमते हुए कहा था कि अब वह आर्मी ज्वाइन करेगी और पति के अधूरे को सपने को पूरा करेगी। और अब दो साल बाद रेखा का यह संकल्प पूरा हो गया है। रेखा ने सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की है। साथ ही अपनी शिक्षक की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया। शुरुआती दौर में रेखा ने नोएडा जाकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और प्रशिक्षण लिया। पहले प्रयास में वो असफल हो गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। फिर टेस्ट दिया और मई 2022 में उनका चयन हो गया। इसके लिए सेना ने रेखा को ट्रेनिंग के लिए भेजा। अब वह ट्रेनिंग पूरी कर चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM