MP : सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, CM ने कलेक्टर एसपी को हटाया

एमपी में भारी बारिश के चलते गिरी एक दीवार के कारण 9 बच्चों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने तत्काल सागर जिले के कलेक्टर, एसपी सहित जिम्मेदार अधिकारियों को हटा दिया है।

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार रात को ही कलेक्टर, पु​लिस अधीक्षक और उपविभागीय मजिस्ट्रेट को हटाने का आदेश दिया। फिलहाल छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर का नया कलेक्टर नियुक्त किया है।

शाहपुरा में गिरी मंदिर की दीवार

Latest Videos

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण एमपी के शाहपुरा में एक मंदिर की दीवार गिरने से रविवार को 9 बच्चों की मौत हो गई थी। दरअसल मंदिर में सुबह 10 बजे पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम चल रहा था। चूंकि सन्डे की छुट्टी थी, इस कारण इस आयोजन में काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। जिनकी दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई। तुरंत जेसीबी बुलाकर बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया गया।

सागर कलेक्टर को भेजा भोपाल

सीएम द्वारा इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य को भोपाल भेजकर उपसचिव पद पर तैनात किया गया है। वहीं उनकी जगह पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को तैनात किया है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल को छतरपुर के नए कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है।

सागर एसपी को भी भेजा भोपाल

सीएम मोहन यादव ने इस मामले में सागर एसपी को भी बदल दिया है। एसपी अभिषेक तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया है। वहीं रायसेन के एसपी विकास कुमार साहवाल को सागर के एसपी के रूप में पदस्थ किया है।

यह भी पढ़ें : पुणे में जीका वायरस से दो की मौत, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

 डॉक्टर पर भी गिरी गाज

सीएम ने दुर्घटना के दौरान हुई लापरवाही में शाहपुरा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ डॉ हरिओम बंसल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

यह भी पढ़ें : भतीजे को ना मिले सरकारी JOB, इसलिए चाचा ने मरे कुत्ते का करवा दिया पोस्टमार्टम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News