सरकारी कुएं में सफाई करने उतरे युवकों के लिए बना मौत का कुआं, करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

Published : Jun 17, 2023, 04:26 PM IST
accident in sagar

सार

मध्यप्रदेश के सागर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कुएं में सफाई करने उतरे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा कुएं में पानी निकालने के लिए डली मोटर से करंट फैलने से हुआ। युवकों की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।

सागर (sagar news). मध्यप्रदेश के सागर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कुएं में सफाई करने नीचे उतरे गए दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। शनिवार सुबह हुए हादसे में दो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घरों में चीख पुकार मची हुई है। हादसा शहर के जैसीनगर इलाके के तेंदूडाबर गांव का है। जैसीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुएं में सफाई करने उतरे दो युवक, करंट लगने से गई जान

जैसीनगर पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह तेंदूडाबर गांव में स्थित सरकारी कुएं को साफ करने के लिए दो युवक नीचे उतरे थे। इस दौरान वहां लगी हुई पानी की मोटर के चालू होने के बाद वहां करंट फैल गया और दो युवक करंट की चपेट में आ गए जिससे की उनकी जान चली गई। जैसे ही लोगों को युवकों जान जाने का पता चला वहां हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइट बंद करा युवकों के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक युवकों की पहचान रामकुमार यादव और कृष्ण कुमार ठाकुर के रूप में हुई।

कुएं में ऐसा फैला करंट की बचाने के लिए चीख भी ना सके दोनों

ग्रामीणों ने बताया की इलाके में पानी की कमी रहती है। पूरे गांव में एक सरकारी कुआं है, जहां से सभी गांववाले पानी की आपूर्ति पूरी करते है। इसके चलते कुएं से पानी निकालने के लिए मोटर लगाई गई है। जिस समय दोनों युवक सफाई करने उतरे थे उस वक्त लाइट नहीं थी जिसके चलते मोटर बंद थी। लेकिन जैसे ही दोनों नीचे उतर गए उसी दौरान बिजली आ गई और वहां लगी 2 दर्जन मोटरों में से एक मोटर चालू हो गई। उसी से पूरे कुएं में करंट फैल गया और दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से दोनों बचाने के लिए चीख भी ना सके।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert