बागेश्वर सरकार को अपना 'पहला प्यार' बताने वालीं MBBS छात्रा शिवरंजनी ने खड़ी की BIG CONTROVERSY, धीरेंद्र शास्त्री से शादी कैंसल

Published : Jun 16, 2023, 12:59 PM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 01:57 PM IST
Shivranjani Tiwari Controversy

सार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना 'प्राणनाथ' बताकर उनसे ब्याह पर अड़ीं यूट्यूबर और भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि शादी का कोई संकल्प नहीं था। वे सिर्फ अपना पर्चा बनवाने निकली हैं।

छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना 'प्राणनाथ' बताकर उनसे ब्याह पर अड़ीं यूट्यूबर और भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी अपने बयान से पलट गई हैं। शिवरंजनी 1 मई को गंगोत्री से कलश में गंगाजल भरकर पैदल मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम के लिए निकली थीं। 16 जून को यहां पहुंचीं, तो कुछ और बयान दिया। वे अपनी बात से मुकर गईं और कहा कि शादी का कोई संकल्प नहीं था। वे सिर्फ अपना पर्चा बनवाने निकली हैं।

शिवरंजनी तिवारी का बयान- धीरेंद्र शास्त्री से शादी का कभी संकल्प नहीं था

शिवरंजनी ने कहा कि उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि उनका शादी का संकल्प है। उनका संकल्प था कि वो पूज्य बालाजी के दर्शन करें, जब उन्होंने ये संकल्प लिया था ,तब वो 11वीं में थीं और बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था। उन्होंने कहा-मैं कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हूं। हे बालाजी मुझे इस फील्ड में सक्सेस दे देना।

बागेश्वर बाबा से ब्याह पर अड़ीं कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?

20 साल की MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी जब 15 जून को छतरपुर पहुंचीं, तब उनकी तबीयत खराब हो गई थी। लिहाजा उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। उन्हें लूज मोशन हो गए थे। अस्पताल में इलाज के बाद वे अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थीं। हालांकि शिवरंजनी तिवारी के बागेश्वर धाम पहुंचने से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री अज्ञात प्रवास पर चले। उन्होंने सिर्फ इतना कह कि वे सनातन धर्म पर किताब लिखने जा रहे हैं।

शिवरंजनी तिवारी-बागेश्वर सरकार और भगवा विवाद

इस बीच शिवरंजनी तिवारी के खिलाफ भगवा का अपमान करने के आरोप लगे हैं। छतरपुर में बद्वीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी डां.शैलेंद्र योगीराज ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवरंजनी का जगतगुरु शंकराचार्य से कोई रिश्ता नहीं है। कुछ दिन पहले शिवरंजनी ने दावा किया था कि वे जगतगुरु शंकराचार्य की फैमिली से हैं। योगीराज ने कहा कि शिवरंजनी पदयात्रा नहीं, पाखंड कर रही हैं। हालांकि शिवरंजनी ने एक लोकल मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि भगवा वस्त्र पहनना उनका अधिकार है। शिवरंजनी ने वीडियो जारी करके कई मुद्दों पर सफाई दी।

कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?

शिवरंजनी तिवारी मूलरूप से मध्यप्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से शादी के लिए छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम तक पैदल चलकर जाने का संकल्प लिया था। वह 1 मई को उत्तराखंड से गंगोत्री का जल कलश में लेकर पैदल यात्रा पर निकली थीं। करीब 1300 किलोमीटर यात्रा करके शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचीं।

यह भी पढ़ें

फिर से नए अवतार में दिखीं राध मां

First Love: बागेश्वर से शादी करने पैदल चल पड़ी ये लड़की

हिंदुत्व को लेकर ये क्या जहर उगल गए ओवैसी?

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?