मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी ने दरिंदगी के बाद महिला को बोगी से नीचे फेंका

Published : Dec 11, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : Dec 11, 2023, 03:46 PM IST
Satna News

सार

 मध्य प्रदेश के कटनी से सतना के बीच चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप किया या है। दरिंदगी के बाद आरोपी ने महिला को बोगी से बाहर फेक दिया और दरवाजा लॉक कर दिया।

कटनी. मध्य प्रदेश से शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां चलती ट्रेन में कटनी से सतना के बीच एक महिला के साथ रेप किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती से दरिंदगी करने के बाद उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद पुलिस और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना के दो घंटे बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। 

ट्रेन 30 मिनट खड़ी रही...लेकिन आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी

दरअसल, हैवानियत की यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जहां सतना स्टेशन पर एक महिला बेसुध हालत में मिली। युवती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ एक यात्री ने रेप किया और सतना पर ट्रेन रुकी तो आरोपी उसे बोगी से बाहर फेंक दिया और गेट बंद कर लिया। बताया तो यह भी जा रहा है कि ट्रेन 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन जीआरपी बोगी का गेट नहीं खुलवा सकी।

आरोपी ने खुद को टॉयलेट में बंद किया

सतना पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ के बाद ट्रेन को ट्रेन को रीवा से पहले बगहाई में रुकवाया गया। इसके बाद कमलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था। उसे गेट तोड़कर पकड़ा गया है।आरोपी कमलेश कुशवाहा उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। उसे कटनी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी