
Shivraj Singh Chouhan News : सेंट्रल एग्रीकल्चर मिनिस्टर और पूर्व मध्य प्रदेश के मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना-दिल्ली के बीच हवाई सफर यादगार रहा। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट का सफर अविस्मरणीय रहा। क्योंकि पटना से दिल्ली की इस फ्लाइट को छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे। वह इसके सह लोको पायलट थे।
आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी।आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा।
यह भी पढ़ें-2025 के अंत तक चीन के लिए उड़ानें शुरू कर सकती है एयर इंडिया
यह भी पढ़ें-MP News: इंदौर से टॉप 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, टैक्सी से भी कम है किराया
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 'मखाना महोत्सव' में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। समारोह में हिस्सा लेने के बाद शिवराज सिंह ने कहा- सहभागिता का अनुभव अद्भुत रहा। मखाना केवल एक फसल नहीं, बल्कि बिहार का गौरव है, यह हमारी परंपरा, जीवन मूल्यों और किसानों की मेहनत का प्रतीक है।
हमारा लक्ष्य है कि बिहार का मखाना विश्वभर में अपनी पहचान बनाए और किसानों की मेहनत पूरी दुनिया में धूम मचाए।
आइए, मिलकर इस संकल्प को पूरा करें और मखाने को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।