शिवराज सिंह चौहान की लाइफ का सबसे यादगार फ्लाइट का सफर, बोले-राजीव जी आपने दिल जीत लिया

Published : Oct 05, 2025, 11:04 AM IST
Patna Delhi air travel

सार

Patna TO Delhi Flight : भारतीय जतना पार्टी के सीनियर नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का पटना-दिल्ली के बीच हवाई सफर यादगार रहा। क्योंकि उनके विमान को बिहार के छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे। 

Shivraj Singh Chouhan News : सेंट्रल एग्रीकल्चर मिनिस्टर और पूर्व मध्य प्रदेश के मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना-दिल्ली के बीच हवाई सफर यादगार रहा। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट का सफर अविस्मरणीय रहा। क्योंकि पटना से दिल्ली की इस फ्लाइट को छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे। वह इसके सह लोको पायलट थे।

मंत्री थे यात्री तो सांसद उड़ा रहे थे प्लाइट

आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी।आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा।

यह भी पढ़ें-2025 के अंत तक चीन के लिए उड़ानें शुरू कर सकती है एयर इंडिया

  • कैसे आपने शुरुआत की? आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी।
  • आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा। अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली। सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा।
  • ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं।
  • BJP के सीनियर लीडर शिवराज ने इस अनोखी यात्रा के लिए अपनी पार्टी के सांसद और पायलट राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-MP News: इंदौर से टॉप 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, टैक्सी से भी कम है किराया

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 'मखाना महोत्सव' में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। समारोह में हिस्सा लेने के बाद शिवराज सिंह ने कहा- सहभागिता का अनुभव अद्भुत रहा। मखाना केवल एक फसल नहीं, बल्कि बिहार का गौरव है, यह हमारी परंपरा, जीवन मूल्यों और किसानों की मेहनत का प्रतीक है।

हमारा लक्ष्य है कि बिहार का मखाना विश्वभर में अपनी पहचान बनाए और किसानों की मेहनत पूरी दुनिया में धूम मचाए।

आइए, मिलकर इस संकल्प को पूरा करें और मखाने को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर