Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। इंदौर से सीधे यात्री अब नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक शामिल हैं।
Madhya Pradesh News : हवाई से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। इंदौर से सीधे यात्री अब नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक एक से दो घटें में पहुंच सकेंगे। यह फ्लाइट सेवा 26 अक्टूबर से लागू होने जा रही है।
उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए बुकिंग भी शुरू
26 अक्टूबर से फ्लाइट सेवा शुरू होगी, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस ने तो जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद हो सकती है।
फ्लाइट का शेड्यूल
- इंदौर-जोधपुर (रोजाना)
- किराया: ₹7,356 से ₹8,931 तक
- इंदौर से प्रस्थान: सुबह 11:40 बजे
- जोधपुर आगमन: दोपहर 1:10 बजे
- वापसी जोधपुर से: दोपहर 1:30 बजे
- इंदौर वापसी: दोपहर 2:50 बजे
इंदौर से उदयपुर
- किराया: ₹4,468 से ₹6,043 तक
- वीक में चार दिन चलेगी फ्लाइट (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
- इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 1:30 बजे
- उदयपुर आगमन: 2:30 बजे
- वापसी: 2:50 बजे
- इंदौर वापसी: 4:15 बजे
इंदौर से जम्मू
- वीक में चार दिन चलेगी फ्लाइट (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
- किराया: ₹7,151 से ₹8,726 तक
- इंदौर से प्रस्थान: सुबह 9:55 बजे
- जम्मू आगमन: 11:40 बजे
- वापसी: दोपहर 12:55 बजे
- इंदौर वापसी: 2:35 बजे
इंदौर से नासिक
- वीक में सिर्फ तीन सेवा (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)
- किराया: ₹3,208 से ₹4,783 तक
- इंदौर से प्रस्थान: दोपहर 1:30 बजे
- नासिक आगमन: 2:40 बजे
- वापसी: 3:00 बजे
- इंदौर वापसी: 4:15 बजे
इंदौर से इन शहरों के लिए विंटर में सीधी फ्लाइट
- मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई)
- बता दें कि अभी इंदौर से नवी मुंबई का फ्लाइट शेड्यूल नहीं आया है। क्योंकि नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है जो अंतिम चरण में चल रहा है।
