मुरैना में डबल मर्डर: पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की हत्या, फिर जो किया वो बड़ा दर्दनाक था

Published : Jun 18, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 01:02 PM IST
Morena News

सार

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। इसके बाद शव चंबल नदी में फेंक दिए।

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मर्डर-लूट जैसी वारदातें आना आम बात हैं। लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह बेहद दिल दहला देने वाला है। जहां एक पिता ने अपनी जवान बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। दोनों की मौत के घाट उतारने के बाद लाशों को चंबल नदी में फेंक दिया। अब जब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया तो इलाके के लोगों के होश उड़ गए।

संडे के दिन चंबल नदी से निकाली लाशें

दरअसल, यह दर्दनाक घटना मुरैना जिले के अंबाह का है। जहां इलाके की पुलिस आरोपी के जुर्म कबूलने के बाद रविवार को चंबल नदी पहुंची। नदी के रेह घाट पर लोकल पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक तलाश करने के बाद शव पानी से बाहर निकाले। वहीं दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों की पहचान युवती शिवानी तोमर और उसका प्रेमी राधेश्याम तोमर के रूप में की है।

पिता का कबूलनामा सुन पुलिस भी दंग रह गई

बता दें कि मृतका शिवानी तोमर और उसका प्रेमी राधेश्याम तोमर 3 जून से लापता थे। एक-दो दिन खोजने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन मृतक राधेश्याम के घरवालों को इस मामले में आशंका हुई तो उन्होंने लड़की के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को जब युवती के पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो वह उसने सारा जुर्म कबूल लिया। इसके बाद अगले दिन संडे के दोनों के शव चंबल नदी से निकाले गए।

ग्वालियर में एक साथ प्रेमी जोड़ ने खाया जहर

वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में घर से भागे प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खा लिया। प्रेमी की तो कुछ देर बाद ही मौत हो गई। वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दोनों के जहर खाने की बात सबसे पहले उनके एक दोस्त को पता चली थी। वह शनिवार देर रात मौके पर पहुंचा और उन्हें लेकर ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल पहुंचा। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवती की हालत भी सीरियस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-ग्वालियर में प्रेमी जोड़ो ने साथ खाया जहर: एक महीने पहले हुआ प्यार, अब एक साथ मरने का कर लिया फैसला

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल