सुसाइड से पहले युवक ने की गर्लफ्रेंड की बुराई-हंसता-मुस्कुराता काम कर रहा था, फिर अचानक एक लड़की आई

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की सुसाइड मामले में सामने आए वीडियो ने सबको चौंका दिया है। युवक ने कुछ दिन पहले एक जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे देती थी। युवक के कुछ वीडियो और एक लेटर पुलिस के हाथ लगे हैं।

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की सुसाइड मामले में सामने आए वीडियो ने सबको चौंका दिया है। युवक ने कुछ दिन पहले एक जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे देती थी। युवक के कुछ वीडियो और एक लेटर पुलिस के हाथ लगे हैं। वीडियो और सुसाइड नोट में युवक अपनी मौत का जिम्मेदार गर्लफ्रेंड को ठहराया रहा है।

Latest Videos

यह मामला जबलपुर के गौरी चौकी इलाके का है। यहां 16 मार्च की रात TFRI के जंगल में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पेड़ से फंदे पर किसी युवक का शव लटका हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। बाद में पता किया, तो मृतक की शिनाख्त नीम खेड़ा के आशीष अहिरवार (26) के रूप में हुई।

इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक ने सुसाइड से पहले VIDEO बनाए हैं। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। आशीष किसी प्राइेट फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था। जिस रोज उसने फांसी लगाई, उस शाम 6 बजे उसने कॉल कर अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी। इसके बाद उसने सुसाइड का कदम उठाया।

पुलिस को मिले वीडियो में युवक कहते सुना गया कि उसकी जिंदगी हसीन थी, फिर अचानक एक लड़की आ गई, उसने सब बर्बाद कर दिया...।

सुसाइड नोट में उसने लड़की का नाम लिखकर उसे सजा देने की मांग की है। सुसाइड नोट में लिखा कि कि उसने प्यार में फंसाकर लाखों रुपए लूट लिए। वीडियो में युवक कहते सुना गया कि मैंने तो अंदर तक दर्द बर्दाश्त किया है। टूटना किसे कहते हैं? मैं ही जानता हूं। दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुम एक लड़की के चक्कर में ऐसा कर रहे हो। लेकिन, लड़की कितना तोड़ देती है एक लड़के को, यह कोई नहीं जानता। जिसके ऊपर बीतती है, वही जानता है।

तुमने (युवती का नाम लिया) मेरे साथ बहुत गलत किया। कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी... हंसता-मुस्कुराता काम कर रहा था... फिर अचानक एक लड़की आई। सब बर्बाद कर दिया। मैंने एक गलती क्या कर दी, उसने एक बार भी माफ नहीं किया.... मेरी मौत की जिम्मेदार...है।

युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- मैं आशीष अहिरवार नीम खेड़ा का रहने वाला हूं। मैंने एक लड़की से प्यार किया। उसने मुझे अपने प्यार में फंसाकर लाखों रुपए लूट लिए। मेरी मौत का जिम्मेदार युवती और उसका भाई है। वह रांझी बड़ा पत्थर मरघटाई के नजदीक रहती है। कानून से चाहता हूं कि उसे कड़ी सजा मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि युवक को सुसाइड करनी पड़ी।

 

यह भी पढ़ें

लालबाग वीना जैन मर्डर मिस्ट्री: बेटी बोली-मैंने मां को धक्का देकर नहीं मारा, बस डर गई थी इसलिए लाश को काटकर छुपा दिया था

SHOCKING NEWS: दोस्त के साथ होटल पहुंची थी 2 बच्चों की मां, मोबाइल में देख लिया कुछ ऐसा कि ऑन द स्पॉट कर लिया सुसाइड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'