एमपी में आई इस बारात को देखने लगी भीड़, दुल्हनों को लेने कार- घोड़ी छोड़ हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हें

Published : Feb 10, 2023, 12:10 PM IST
groom

सार

मध्य प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। आज सुबह प्रदेश के शुजालपुर में ऐसी बारात देखने को मिली, जिसके दीदार के लिए पूरा इलाका इकट्ठा हो गया। दरअसल हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनियां लेने आए दूल्हें।

शुजालपुर (shujalpur). शादी वाले घर में एक तो अवसर होने से खुशी का महौल होता तो होता ही है। इसके अलावा लड़की वाले के इलाके में बारात आने को लेकर अलग कौतूहल बना रहता है और जब यही बारात किसी विशेष वाहन से आ रही है तो इसकी चर्चा और बढ़ जाती है। दरअसल मध्य प्रदेश के शुजालपुर में डूंगलाय़ गांव में अनोखी बारात पहुंची। यहां के मेवाड़ परिवार की दो बेटियों की शादी में उनके दूल्हे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर देख पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया।

हेलीकॉप्टर से आई बारात देखने उमड़ा गांव, लेने लगे सेल्फी

दरअसल बैरागढ़ के पास कुराना गांव के रहने वाले मंडलोई परिवार के सुमेर सिंह और गजराज सिंह मंडलोई एक बड़े किसान परिवार से है। और उनके के दो युवकों हेम सिंह और यशपाल सिंह की शादी शुजालपुर के दुमला गांव के सरपंच ज्ञान सिंह मंडलोई की बेटियों पूजा और महेश मेवाड़ा की पुत्री अरूणा के साथ तय हुई है। इनसे शादी करने के लिए दोनों दूल्हे आज हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे। जैसे ही हेलीकॉप्टर से बारात उतरी वहां गांव वालों की भीड़ लग गई वे लोग दूल्हे के साथ सेल्फी लेने लगे।

पहले भी आ चुकी है हेलीकॉप्टर से बारात

शुजालपुर पहुंचे दूल्हे यशपाल सिंह ने बताया कि उनके दादा जी का सपना था कि बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाए जिसे उन्होंने आज पूरा किया है। वहीं सिविल इंजीनियर किए हुए दूल्हे हेमसिंह ने बताया कि इससे पहले भी उनके भड़े भाई जिनकी शादी 2014 में हुई थी तब भी बारात हेलीकॉप्टर से ही गई थी। वहीं लड़की तरफ के बड़े बुजुर्गों ने बताया कि हेलीकॉप्टर से बारात आना तो उनके एक परंपरा सी होती जा रही है।

सुरक्षा के खास इंतजाम के न होने के चलते बच्चे पहुंचे नजदीक

शुजालपुर पहुंची इस बारात में हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हैलीपैड बनाए गए थे लेकिन उन लोगों ने वहां पास सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए गए थे जिसके चलते गांव के छोटे बच्चे हेलीकॉप्टर के पास पहुंचने लगे। हालांकि गांववालों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत एक्शन लिया और वहां के पूरे इंतजाम संभाले और बच्चों को वहां जाने से रोका गया।

इसे भी पढ़े- दूल्हे को उसके पिता ने दिया गजब का सरप्राइज, बहू को विदा करवाने मंगवाया हेलीकॉप्टर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी