सीधी पेशाब कांड: घर पर बुलडोजर मत चलाओ, आरोपी की पत्नी फूट-फूटकर रोई, मां-चाची बेहोश

सीधी में आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। लेकिन जेसीबी देखकर पूरा परिवार रोने-बिलखने लगा। प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं। तो पत्नी फूट-फूटकर रोती रहीं। 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 5, 2023 12:15 PM IST / Updated: Jul 05 2023, 07:30 PM IST

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ शिवराज सरकरा ने तगड़ एक्शन लियाा है। उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया है। लेकिन इस दौरान मार्मिक दृश्य भी देखने को मिले। आरोपी की पत्नी ने जैसे ही जेसीबी आते देखा तो वह फूट-फूटकर रोती रहीं। वहीं बुलडोजर देखकर मां और चाची तो बेहोश गईं।

बेटे ने गुनाह किया है तो उसे सजा दीजिए, हमारा घर मत तोड़िए

Latest Videos

सीधी जिले के कलेक्टर और एसडीएम जैसे ही जेसीबी और बुलडोजर लेकर पहुंचे तो पीड़ित परिवार के सभी सदस्य मिन्नतें करते रहे। आरोपी प्रवेश शुक्ला की पत्नी से लेकर मां और चाची, पिता हाथ जोड़ बिलखते दिखे। मां रोते-रोते अधिकारियों से बोलीं कि गलती उनके बेटे ने की है तो उसको सजा दीजिए, जेल में डालिए, लेकिन हम लोगों क्या किया है। हमारी जिंदगी भर की कमाई से बना हुआ घर मत तोड़िए। हमने पाई-पाई जोड़कर इसे बनाया है। इतना कहते हुए मां और चाचाी बेहोश हो गईं। अन्हें अफसरों ने इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया।

प्रवेश शुक्ला के 400 वर्ग फीट में बने अवैध घर को गिराया गया

मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हंगामे के दौरान प्रशासन की टीम बुलडोजर और जेसीबी से मकान को गिराने में जुटी रही। एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, जिस पर बुलडोजर चलाया है। अब तक कान की में स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियों को अब तक तोड़ दिया गया है। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से तोड़ दिया गया है। बाकी पर कार्रवाई जारी है।

आरोपी प्रवेश के जिस मकान पर चला बुलडोजर, उसमें चार हिस्से

बता दें कि बड़ी मुश्किल से से पूरे परिवार को घर से बाहर निकाला गया। परिवार के मुताबिक आरोपी प्रवेश शुक्ला के जिस घर पर बुलडोजर चलाया गया है। उस मकान में चार हिस्सेदार हैं- प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। लेकिन सभी के हिस्से के घर को अब प्रसासन टीम ने गिरा दिया है। आरोपी घर गिराने से पहले मंगलवार रात उसके माता-पिता से पूछताछ की थी। क्योंकि पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो प्रवेश घर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts