बागेश्वर धाम में ग्रेट खली ने साधु को शिखा से उठाया, वीडियो वायरल

बागेश्वर धाम में रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने एक साधु को उनकी शिखा से उठाकर सबको चौंका दिया। 

देश-विदेश की हस्तियों के आगमन से चर्चा में रहे बागेश्वर धाम में रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने एक साधु को उनकी शिखा से उठाकर सबको चौंका दिया। एक ही हाथ से उन्होंने साधु की शिखा पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी इस ताकत को देखकर बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी हैरान रह गए, इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

बागेश्वर धाम की ओर से आयोजित सनातन पदयात्रा में पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान एक साधु ने उनसे शिखा पकड़कर उठाने का आग्रह किया। खली ने उनकी बात मानकर एक ही हाथ से साधु की शिखा पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया। 

Latest Videos

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग साधु की शिखा की मजबूती और खली की ताकत की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में खली, बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और साधु के साथ मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। साधु के कहने पर खली ने उनकी शिखा पकड़कर उन्हें उठा लिया। यह देखकर बागेश्वर धाम के स्वामी भी हैरान रह गए। 

इस सनातन एकता पदयात्रा का नेतृत्व बागेश्वर धाम के बाबा बागेश्वर कर रहे हैं, जिसमें देशभर के हजारों साधु शामिल हुए। इसके लिए छतरपुर से मध्य प्रदेश के ओरछा तक कुल 160 किलोमीटर की पदयात्रा की गई। इस पदयात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बॉलीवुड कलाकार, राजनेता और खिलाड़ी शामिल हुए। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025