भागेश्वर धाम में रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने एक साधु को उनकी शिखा से उठाकर सबको चौंका दिया।
देश-विदेश की हस्तियों के आगमन से चर्चा में रहे भागेश्वर धाम में रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने एक साधु को उनकी शिखा से उठाकर सबको चौंका दिया। एक ही हाथ से उन्होंने साधु की शिखा पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी इस ताकत को देखकर भागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी हैरान रह गए, इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
भागेश्वर धाम की ओर से आयोजित सनातन पदयात्रा में पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान एक साधु ने उनसे शिखा पकड़कर उठाने का आग्रह किया। खली ने उनकी बात मानकर एक ही हाथ से साधु की शिखा पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग साधु की शिखा की मजबूती और खली की ताकत की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में खली, भागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और साधु के साथ मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। साधु के कहने पर खली ने उनकी शिखा पकड़कर उन्हें उठा लिया। यह देखकर भागेश्वर धाम के स्वामी भी हैरान रह गए।
इस सनातन एकता पदयात्रा का नेतृत्व भागेश्वर धाम के बाबा बागेश्वर कर रहे हैं, जिसमें देशभर के हजारों साधु शामिल हुए। इसके लिए छतरपुर से मध्य प्रदेश के ओरछा तक कुल 160 किलोमीटर की पदयात्रा की गई। इस पदयात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बॉलीवुड कलाकार, राजनेता और खिलाड़ी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड बाइक पर द ग्रेट खली की जॉली राइड!
यह भी पढ़ें: सेल्फी के लिए आए टोल कर्मचारी को थप्पड़ मारा रेसलर खली ने, वीडियो वायरल!