करीब 21 साल के लवलेश तिवारी भी खुद को हनुमानजी का परम भक्त मानते थे। वे खुद को पंडोखर सरकार का चेला मानते हैं। लेकिन जब उन पर रेप का इल्जाम लगा, तो सब खत्म हो गया। अब लवलेश तिवारी ब्रह्मेश्वर धाम से करीब 60 किमी दूर दरबार लगाते हैं, लेकिन अब पहले जैसा चमत्कार नहीं रहा।