मंत्रीजी के जूते ऐसी जगह से चोरी हुए, जहां बड़ी संख्या में VVIP मौजूद थे। मंत्रीजी को जब जूते नहीं मिले, तो खुद मंत्री ही नहीं, उनका पूरा स्टाफ, वहां मौजूद पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं ने जूते खोजना शुरू कर दिए। हर जगह देखा, कई लोगों के पैरों तक भी सरसरी नजर डाली। करीब आधा घंटे तक जूते ढूंढे़ जाते रहे, लेकिन वो नहीं मिले।