बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने एमपी के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई हैं, जिन्हें फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो।
भोपाल(Madhya Pradesh). बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने एमपी के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई हैं, जिन्हें फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। जिसके बाद बमीठा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं। इस बीच धमकियों को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि धमकी देना गलत बात है और वो कोई भी अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। सरकार को धमकी का संज्ञान लेते हुए उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से फोन किया है। मामले की जांच के लिए 25 लोगों की SIT गठित की है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी भी शामिल हैं। बागेश्वर धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी को अलग से ब्रीफ किया जाएगा कि किस तरह से उसे सतर्कता बरतना है। बमीठा पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश गर्ग को फोन किया गया था। लोकेश के पिता रामवतार गर्ग की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि अमर सिंह ने फोन पर कहा- अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। पुलिस अधिकारी माले की जांच में जुटे हुए हैं।
अज्ञात नंबर से आया था धमकी भरा फोन
गढ़ा के रहने वाले रामवतार ने शिकायत में बताया- 22 जनवरी को रात 9.15 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो कोई अज्ञात व्यक्ति बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ। रामवतार ने पूछा कौन धीरेंद्र? अज्ञात व्यक्ति ने कहा- बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री से बात कराओ। इस पर रामवतार ने कहा- हमारी पहुंच उन तक नहीं है, जो आपकी बात करा दें। फिर फोन करने वाले ने धमकी दी। बोला- परिवार सहित धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवीं की तैयारी कर लेना। इस पर रामवतार ने पूछा- क्यों कर लेना? आप कौन बोल रहे हैं? कॉलर ने अपना नाम अमर सिंह बताया। इसके बाद फोन काट दिया।
बनाई गई 25 पुलिसकर्मियों की टीम
बाबा को धमकी देने के मामले में एसआईटी जांच के आदेश शिवराज सरकार ने दिए हैं। एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में 25 लोगों की टीम बनाई गई है। आरोपी पर ₹10 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने इसकी जानकारी दी। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि टेक्निकल डाटा हमारे पास आ गया है। आरोपी की पहचान की जा रही है। हो सकता है कि फर्जी सिम का इस्तेमाल किया गया हो। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…