बाबा महाकाल के द्वार पर लगी भीषण आग! आसमान तक उठी लपटें, देखें Video

Published : May 05, 2025, 03:21 PM IST
Mahakal Temple Fire

सार

उज्जैन महाकाल मंदिर में सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम की छत पर अचानक लगी आग से मचा हड़कंप। श्रद्धालु और स्टाफ हुए परेशान, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। बैटरी ब्लास्ट या तकनीकी लापरवाही? जांच में जुटा प्रशासन।

Mahakal Mandir Fire: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 1 (अवंतिका गेट) के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम की छत पर लगी, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गई और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई।

कंट्रोल रूम की बैटरी से फैली लपटें, Air Quality System जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगाए गए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम में लगी बैटरी में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद वहां से तेजी से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। आग कंट्रोल रूम की छत पर रखी बैटरियों में शॉर्ट सर्किट से फैल गई। Air Quality Monitoring Battery Blast से लपटें उठने लगीं। जससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

 

 

महाकाल मंदिर में पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां  

आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियाँ कुछ ही मिनटों में मंदिर परिसर पहुंचीं और 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

किसी प्रकार की जनहानि नहीं, महाकाल मंदिर प्रशासन ने जताई राहत

इस घटना में कोई भी श्रद्धालु या कर्मचारी घायल नहीं हुआ, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक और कलेक्टर रोशन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। महाकाल मंदिर प्रशासन का कहना है कि “आग पूरी तरह से कंट्रोल में है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।”

बैटरी ब्लास्ट या तकनीकी खामी? जांच शुरू

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आग बैटरी फटने से लगी या किसी तकनीकी लापरवाही से? इसको लेकर प्रशासनिक टीम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा संयुक्त जांच शुरू की गई है। जांच रिपोर्ट आने तक मंदिर प्रशासन सतर्क है। बैटरियों की क्वालिटी और वायरिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं।

महाकाल मंदिर में स्थिति सामान्य, श्रद्धालुओं का प्रवेश फिर से शुरू

आग बुझने और प्रारंभिक सुरक्षा जांच के बाद मंदिर को दोबारा भक्तों के लिए खोल दिया गया। दोपहर बाद से मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं, और सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP