होली के मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, 13 पुजारी घायल, जाने ताजा अपडेट

Published : Mar 25, 2024, 09:11 AM ISTUpdated : Mar 25, 2024, 09:24 AM IST
Ujjain mahakaleshwar

सार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने से कम से कम 13 पुजारी घायल हो गए। ये घटना सोमवार (25 मार्च) को होली के अवसर पर मंदिर के गर्भगृह के अंदर भस्म आरती के दौरान हुई।

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने से कम से कम 13 पुजारी घायल हो गए। ये घटना सोमवार (25 मार्च) को होली के अवसर पर मंदिर के गर्भगृह के अंदर भस्म आरती के दौरान हुई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस पर उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि घायल पुजारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ी घटना के बारे में बताया गया है कि धुलेंडी के अवसर पर उज्जैन के महाकाल मं‍दिर में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने के दौरान यह आग लगी। आग लगने के बाद पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर नीरज सिंह अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने की घटना के बारे में मंदिर के सेवक ने जानकारी दी कि आरती के दौरान मंदिर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी होली खेल रहे थे। तभी मंदिर में आरती कर रहे पुजारी पर किसी ने पीछे से गुलाल डाला, जिसे गुलाल जलते हुए दिये पर गिर गया और आग भड़क उठी।

फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश

आग लगने की वजह से घायल हुए मंदिर के सेवक ने बताया कि रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे। इसी वजह से फ्लैक्स में देखते ही देखते आग लग गई। हालांकि, उस वक्त तुरंत लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक आग की वजह से मंदिर के गर्भगृह में आरती कर रहे, संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

ये भी पढ़ें: कौन है घूंघट वाली महिला, जिसे सिंधिया ने अपने हाथ से खिलाया खाना, महाराजा का अलग अंदाज

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी