उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून, ढाई घंटे तक सड़क पर दौड़ती रही वो

Published : Sep 27, 2023, 01:24 PM ISTUpdated : Sep 27, 2023, 01:50 PM IST
ujjain news

सार

महाकाल की नगरी उज्जैन में एक 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया और उसे खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया। मासूम खून से सनी हालत में ढाई घंटे तक सड़क पर भटकती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

उज्जैन (मध्य प्रदेश). बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से शर्मनाक खबर सामने आई है। 12 साल की बच्ची के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी हैवानियत की गई। मासूम बीच सड़क पर खून से सनी हालत में बेसुध मिली। उसके प्राइवेट पार्ट और कपड़ों से खून बह रहा था। अच्छी बात यह है कि पुलिसवालों ने इंसनियत दिखाते हुए अपना खून देकर उसकी जान बचाई। उसे गंभीर हालत में उज्जैन से इंदौर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

'मां बेटी के साथ किया है रेप...लेकिन मां का पता नहीं'

दरअसल, यह दुखद घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जहां महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास नाबालिग बच्ची बेहोश हालत में मिली थी। बच्ची ने बताया- उसके अलावा उसकी मां के साथ भी लोगों ने गलत काम किया है। हालांकि अभी तक बच्ची की मां नहीं मिली है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि मां-बेटी कहां से आई हैं।

खून से सनी हालत में बच्ची भटकती रही, किसी ने नहीं की मदद

बताया जाता है कि रेप के बाद खून से लथपथ हालत में बच्ची ने लोगों से मदद भी मांगी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोई उसकी मदद करने आगे नहीं आया। बच्ची खून से सनी ढाई घंटे तक भटकती रही। जब महाकाल थाना पुलिस को लड़की की खबर लगी और वह मौके पर पहुंची। जहां मासूम अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर मदद मांगती हुई नजर आ रही थी।

मासूम का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी आया

बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं मामले की जांच कर रहे उज्जैन एसपी ने इसके लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उज्जैन SP सचिन शर्मा ने बताया- बच्ची से बात करने पर ऐसा लग रहा है कि वह प्रयागराज (UP) की रहने वाली है। बच्ची ठीक से ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है कि घटना कहां हुई। हमने इस मामले में यूपी पुलिस से भी संपर्क किया है।

यह भी पढ़ें-उज्जैन से दर्दनाक खबर: पूरे परिवार ने किया सुसाइड, फंदे पर लटके मिले 4 लोगों के शव

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश