धमाकों के साथ Bhopal के यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, यहीं हुआ था भोपाल गैस कांड

Published : May 06, 2024, 05:21 PM ISTUpdated : May 06, 2024, 05:55 PM IST
Union Carbide Factory Bhopal

सार

राजधानी भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने में सोमवार को धमाकों के साथ भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यहीं पर साल 1984 में गैस रिसवा हुआ था।

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यूनियन कार्बाइड कारखाने में आग लग गई। इसी कारखाने में 1984 में जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। जिसके कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबु पाया गया।

धुएं की उठने लगी लपटें

भोपाल में अचानक सोमवार को यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। जिसने आग को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत की। आग इतनी भयानक लगी थी कि धुएं की लपटें दूर दूर से नजर आ रही थी। ऐसे में लोग इस घटना के फोटो और वीडियो भी बनाने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया गया।

बंद पड़ी थी फैक्ट्री कैसे लगी आग

बताया जा रहा है कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री साल 1984 में हुए गैस कांड के बाद से ही बंद पड़ी थी। इस फैक्ट्री में अब प्लास्टिक, पुरानी मशीनें आदि पड़ा हुआ था। कहा जा रहा है कि जिस जगह पर 24 घंटों तक सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। उसी जगह पर ये भीषण आग लगी थी। जिसे काफी मशक्कत के बाद काबु किया जा सका। ऐसे में सवाल उठता है कि सालों से बंद पड़ी इस फैक्ट्री में अचानक कैसे आग लग गई।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

शाम 4 बजे लगी थी आग

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में शाम करीब 4 बजे आग लगी थी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकलों की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बताया जा रहा है कि आग के साथ धमाके भी हुए। इससे ऐसा लग रहा है कि वहां कुछ विस्फोटक पदार्थ भी होगा। आग की घटना सुनते ही भोपाल में हड़कंप मच गया था। पुलिस से लेकर प्रशासन तक को इस आग ने हिला कर रख दिया। लेकिन ये अच्छा हुआ कि आग पर समय रहते काबु पा लिया गया। ​

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert