Road accident: बाइक ले 12 वीं का पेपर देने निकले 4 दोस्त, रास्ते में मौत से हुई मुलाकात, जमीन में चिपका एक छात्र

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घर से 12 वीं क्लास का पेपर देने निकले 4 दोस्तों की सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिसमें 2 की जान चली गई जबकि दो गंभीर स्टूडेंट को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

Contributor Asianet | Published : Mar 28, 2023 3:14 PM IST / Updated: Mar 28 2023, 08:51 PM IST

विदिशा (vidisha news). इस समय मध्य प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का दौर चल रहा है। कई स्टूडेंट का एग्जाम सेंटर दूर होने के चलते वे अपने निजी वाहन लेकर परीक्षा देने जा रहे है। इसके चलते वे हादसों का भी शिकार हो रहे है। ताजा मामला प्रदेश के विदिशा शहर से सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर से कुचले जाने 4 स्टूडेंट में 2 की दर्दनाक तरीके से जान चली गई है, वहीं गंभीर घायलों के इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घटना शहर के पामारिया और सेऊ गांव के बीच हुई है। नटेरन पुलिस थाना मामले की जांच कर रही रहै।

परीक्षा देने बाइक से निकले दोस्त

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आज के दिन 12 क्लास का पेपर होने के चलते 4 दोस्त बाइक लेकर अपने एग्जाम सेंटर के लिए निकले। वे साऊ गांव एग्जाम देने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रै्क्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे के बाद पीड़ितों की बाइक स्लिप होकर ट्रॉली के नीचे आ गई जिससे की उसका पहिया उन चारों के ऊपर से गुजर गया। इस दौरान पीड़ितों की बाइक भी चकनाचूर हो गई। चारों छात्रों की पहचान मनोहर मीणा, सौरभ मीणा, प्रहलाद मीणा और अरविंद मीणा के रूप में हुई। जहां प्रहलाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक स्टू़डेंट ने इलाज के लिए जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बाकी दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ट्रैक्टर का टायर तक फट गया, मौके से फरार हुआ चालक

घटना देख रहे लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जैसे ही ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया बाइक और छात्रों के ऊपर से चढ़ा तो उसका टायर फट गया जिससे की ट्यूब बाहर आ गया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। बीच रास्ते पर वाहन छोड़कर जाने के चलते वहां ट्रैफिक जाम हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नटेरन थाना पुलिस पहुंची और ट्रेक्टर को रास्ते हटवाया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का एक्सीडेंट: टक्कर के बाद 200 मीटर घिसटी कार...सवार था पूरा परिवार

Share this article
click me!