4 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, लेकिन मरने का ख्याल आते ही खुद और बड़ी लड़की को लेकर रस्सी पकड़ ली

Published : Mar 27, 2023, 06:20 AM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 06:21 AM IST
Woman jumps into well with 4 children

सार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रविवार(26 मार्च) को एक 30 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों को कुएं में धकेल दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। हालांकि, अपनी बड़ी बेटी के साथ सुरक्षा के लिए ऊपर चढ़ने के लिए कुएं में लटक रही रस्सी को पकड़ लिया।

बुरहानपुर (Burhanpur). मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रविवार(26 मार्च) को एक 30 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों को कुएं में धकेल दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। हालांकि, पानी में गिरने के बाद उसे अपनी जान का डर था, इसलिए अपनी बड़ी बेटी के साथ सुरक्षा के लिए ऊपर चढ़ने के लिए कुएं में लटक रही रस्सी को पकड़ लिया। लेकिन पीछे अपने तीन बच्चों को मरने के लिए छोड़ गई। इनमें एक 18 महीने का बेटा और तीन और 5 साल की दो बेटियां थीं।

1.एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि यह घटना बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बालदी गांव में हुई। उन्होंने कहा कि प्रमिला भिलाला के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने अपने पति रमेश से लड़ाई के बाद यह कदम उठाया।

2.एसपी ने कहा कि प्रमिला के घर के पास स्थित कुएं से तीनों शव निकाले गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

3. पुलिस ने कहा कि प्रमिला और उनकी सात साल की बेटी की हालत ठीक है। गांववालों के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे प्रमिला अपने चार बच्चों के साथ गहरे कुएं में कूद गई।

4. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि प्रमिला का पति रमेश से किसी बात को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था।

5. गांववालों के अनुसार, रमेश ने प्रमिला को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी, इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इससे गुस्से में आकर महिला अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुएं में कूद गई।

6. गांववालों को प्रमिला और उसकी सात साल की बेटी कुएं से कुछ दूरी पर एक खेत में बेहोशी की हालत में मिले थे।

7. गांववालों ने पुलिस को बताया कि वह रस्सी के सहारे बाहर आ गए थे, लेकिन छोटे बच्चे वहीं डूब गए।

8.पुलिस महिला के पति रमेश और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गांववालों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें

प्रेमी की आंखों के सामने Girl friend का गैंग रेप, जंगल में Date करने जाते थे, पढ़ें क्राइम से जुड़े 17 सीन

फ्रेंड का मर्डर कर लाश के साथ बनाया अनेचुरल संबंध, पत्नी बोली- नहीं देखी जाती थीं 'सर्कस वाले' पति की हरकत

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले