पहले धक्का- फिर चाकू से 18 वार और आखिर में काटा गला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में युवक विनोद राठौर की सरे बाजार चाकू से 18 बार वार कर बेरहमी से हत्या। आरोपी प्रमोद साईं यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानें पूरी खबर।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। सरे बाजार युवक विनोद राठौर (24) की चाकू से 18 बार वार कर हत्या कर दी गई। हमलावर ने न केवल उसे ताबड़तोड़ चाकू मारे, बल्कि बाद में उसका गला रेतकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और कातिलों की तलाश शुरू कर दी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। फुटेज में देखा गया कि इस घटना का मुख्य आरोपी प्रमोद साईं यादव ने पीछे से विनोद राठौर को धक्का दिया। जब विनोद जमीन पर गिर गया तो प्रमोद ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया और आखिर में उसका गला रेत दिया। 

Latest Videos

 

 

 

पड़ोस का रहने वाला है कातिल

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हमलावर प्रमोद साईं यादव कहीं दूर का नहीं बल्कि विनोद राठौर का पड़ोसी ही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रमोद साईं यादव और मृतक विनोद पड़ोसी है। विनोद गुरुकृपा होटल में वेटर का काम करता था और अपनी मां प्रभा के साथ गणेश नगर इलाके में रहता था। प्रमोद से पहले भी उसका किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था।

घर से 500 मीटर दूर हुई हत्या 

विनोद राठौर के चचेरे भाई निर्भय राठौर ने बताया कि विनोद का घर वारदात स्थल से महज 500 मीटर दूर था। परिवार में अब केवल उसकी मां बची हैं, जो रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करती हैं। वहा पर वह मां बेटे ही रहते थे। उसके पिता शिव नारायण की पहले ही मौत हो गई है 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मर्डर के बाद प्रमोद अपने घर भाग गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी सोनू डाबर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें…

सिहोर में ससुर को दामाद ने पत्थर से कूंच डाला, साले ने पकड़वाया, बताई ये वजह

कौन है बाबा नाथेश्वर धाम सरकार? जिन पर उन्हीं की भक्त ने लगाया सनसनीखेज आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025