पहले धक्का- फिर चाकू से 18 वार और आखिर में काटा गला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

Published : Dec 27, 2024, 03:56 PM ISTUpdated : Dec 27, 2024, 04:04 PM IST
Indaur Murder

सार

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में युवक विनोद राठौर की सरे बाजार चाकू से 18 बार वार कर बेरहमी से हत्या। आरोपी प्रमोद साईं यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानें पूरी खबर।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। सरे बाजार युवक विनोद राठौर (24) की चाकू से 18 बार वार कर हत्या कर दी गई। हमलावर ने न केवल उसे ताबड़तोड़ चाकू मारे, बल्कि बाद में उसका गला रेतकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और कातिलों की तलाश शुरू कर दी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। फुटेज में देखा गया कि इस घटना का मुख्य आरोपी प्रमोद साईं यादव ने पीछे से विनोद राठौर को धक्का दिया। जब विनोद जमीन पर गिर गया तो प्रमोद ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया और आखिर में उसका गला रेत दिया। 

 

 

 

पड़ोस का रहने वाला है कातिल

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हमलावर प्रमोद साईं यादव कहीं दूर का नहीं बल्कि विनोद राठौर का पड़ोसी ही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रमोद साईं यादव और मृतक विनोद पड़ोसी है। विनोद गुरुकृपा होटल में वेटर का काम करता था और अपनी मां प्रभा के साथ गणेश नगर इलाके में रहता था। प्रमोद से पहले भी उसका किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था।

घर से 500 मीटर दूर हुई हत्या 

विनोद राठौर के चचेरे भाई निर्भय राठौर ने बताया कि विनोद का घर वारदात स्थल से महज 500 मीटर दूर था। परिवार में अब केवल उसकी मां बची हैं, जो रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करती हैं। वहा पर वह मां बेटे ही रहते थे। उसके पिता शिव नारायण की पहले ही मौत हो गई है 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मर्डर के बाद प्रमोद अपने घर भाग गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी सोनू डाबर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें…

सिहोर में ससुर को दामाद ने पत्थर से कूंच डाला, साले ने पकड़वाया, बताई ये वजह

कौन है बाबा नाथेश्वर धाम सरकार? जिन पर उन्हीं की भक्त ने लगाया सनसनीखेज आरोप

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी