सार

MP के सागर जिले के नाथेश्वर धाम के बाबा ओंकार मिश्रा पर महिला ने झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाने कौन हैं नाथेश्वर धाम बाबा, जो खुद को बागेश्वर धाम जैसा चमत्कारी बताते हैं।

सागर। मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तर्ज पर झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं की बाढ़ सी आ गई है। हाल के दिनों में बागेश्वर धाम की तर्ज पर नाथेश्वर धाम बाबा चर्चा में आ गए हैं। जिन पर अब एक महिला ने रेप का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है। सागर जिले की माल्थोन तहसील के पथरिया वामन गांव में स्थित 'नाथेश्वर धाम' के बाबा ओंकार मिश्रा पर महिला ने झाड़-फूंक की आड़ में रेप का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने सागर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

गया धाम की यात्रा के दौरान हुई थी महिला की बाबा से मुलाकात

पीड़ित महिला (34) ने अपनी शिकायत में बताया है कि बांदरी क्षेत्र में रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा से उसकी पहली मुलाकात 2 साल पहले बस यात्रा के दौरान हुई थी। उस वक्त वो अपने पति के साथ पितृ श्राद्ध के लिए गया जी जा रही थी। बाबा ने उसके पति से पहचान बनाकर पितृ दोष की मुक्ति के लिए भागवत कथा कराने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद गत वर्ष पितृपक्ष में श्राद्ध पाठ एवं हवन का आयोजन घर पर 8 दिन तक चला। जिसमें बाबा ओंकार मिश्र उसके घर पर रुका था। आरोप है कि इस दौरान बाबा उनके घर पर रुके और नजदीकियां बढ़ाईं।

 

आश्रम में जबरन बुलाकर किया हवन, बेहोश होने पर लूटी आबरू

घर में रहने के दौरान बाबा ने महिला की कुछ फोटोग्राफ मोबाइल पर ले लिया। यहां से जाने के बाद कमोबेश हर दिन वह बाबा महिला और उसके पति को फोन करके आश्रम बुलाने लगा। काफी प्रेशर बनाने पर महिला अपने पति के साथ गत वर्ष दिसंबर महिने में बाबा के आश्रम गई थी। वहां बाबा ने महिला का पर्चा बनाकर हवन पूजन कराने को कहा, ताकि बीमारियों से मुक्ति मिल जाए। महिला और उसके पति ने बाबा की बातों पर भरोसा कर लिया और हवन पूजन के लिए तैयार हो गए। बाबा ने कमरे में ले जाकर झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक हवन करने का दावा किया। तांत्रिक क्रिया के दौरान महिला को बेहोश कर उसके साथ रेप किया गया। होश में आने पर महिला को शक हुआ और उसने विरोध किया, लेकिन बाबा ने उसे डराने-धमकाने की कोशिश की।

शिकायत के बाद पुलिस ने बाबा के खिलाफ दर्ज किया केस

शिकायत मिलने पर सागर पुलिस ने बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला को मामले की जांच सौंपी। प्रारंभिक जांच के बाद बाबा ओंकार मिश्रा के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बाबा फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। यह मामला झाड़-फूंक की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। बाबा ओंकार मिश्रा अभी फरार है।

 

ये भी पढ़ें…

सुहागरात में दूल्हन हुई गायब- सुबह सामने आया ये खौफनाक सच, लोग रह गए दंग

PM मोदी की सभा में भोपाल से बस लेकर छतरपुर आए ड्राइवर की मौत, ये चूक बनी वजह