सार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। दुल्हन सुहागरात के दिन जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने विनीता समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी कहानी।
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश। शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कथित दुल्हन विनीता भी शामिल है। यह गिरोह शादी तय करने से लेकर विवाह और विदाई के बाद सुहागरात की सेज तक की प्रक्रिया का पूरी शिद्दत के साथ पालन करता था। सुहागरात की सेज पर पति के मिलने से पहले ही दूल्हन सारे जेवरात एवं केस लेकर फरार हो जाती थी। जिसमें गैंग के अन्य सदस्य भी मदद करते थे। इस चौंकाने वाले खुलासे से लोग सकते में आ गए हैं।
कब, कहां और कैसे हुई शादी
टीकमगढ़ के रहने वाले शशांक जैन की शादी लंबे समय से नहीं हो पा रही थी। उनके परिवार की सहमति से विनीता नाम की लड़की से उनकी शादी तय हुई थी। शादी तय होने के बाद निर्धारित तारीख पर विवाह की सारी रश्मे पूरी की गईं। शादी की रस्में 18 से 20 दिसंबर तक चलीं, लेकिन 21 दिसंबर की रात सुहागरात पर दुल्हन ने बीमार होने का बहाना बनाया।
दूल्हा जब सुबह जगा तो गायब मिली दूल्हन
सुबह जब शशांक जागे, तो उन्होंने पाया कि उनकी नई नवेली दूल्हन विनीता गायब है। पहले तो उन्होंने सोचा कि बाथरूम वगैरह में होगी, लेकिन जब काफी देर तक विनीता नहीं दिखी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। उसको ढूंढने के दौरान ही पता चला कि नगदी और जेवर भी गायब हैं। तब शशांक और उनके परिवार को सारा माजरा समझ में आया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शशांक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पठा स्टैंड से फरार दूल्हन विनीता समेत 4 अन्य दलालों—देवी सिंह, अशोक जैन, लछुआ और हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.4 लाख रुपये कैस, मोबाइल फोन और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं।
पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां को दूल्हन बनाकर लूट करता था गिरोह
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि विनीता कटनी जिले की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है। उसके एक बच्चा भी है। यह गिरोह शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता था। दलाल लड़की के रिश्तेदार बनकर शादी तय करते थे और शादी के बाद दुल्हन घर से नकदी और जेवर लेकर भाग जाती थी।
जनता के लिए पुलिस की अपील
टीकमगढ़ पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और ऐसे गिरोहों के झांसे में न आने की अपील की है। साथ ही, अन्य मामलों में भी गिरोह के जुड़े होने की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहना जरूरी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को अन्य कड़ियों के खुलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें…
PM मोदी की सभा में भोपाल से बस लेकर छतरपुर आए ड्राइवर की मौत, ये चूक बनी वजह
खजराना मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का क्यों पकड़ा कॉलर- देखें Video