सनकी शख्स की हैवानियत, दो बच्चों और बीवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, घर के बरामदे में ही दफना दिया शव

Published : Jan 23, 2023, 09:28 AM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 11:12 AM IST
रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और तीन बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला

सार

एक सनकी आदमी ने अपने दो बच्चों और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने तीनों शवो को घर के बरामदे में ही दफना दिया।

रतलाम(Madhya Pradesh).  मध्य प्रदेश से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी आदमी ने अपने दो बच्चों और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने तीनों शवो को घर के बरामदे में ही दफना दिया। बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी। उसने पारिवारिक कलह की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी युवक रेलवे में गैंगमैन है।

जानकारी के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की यह सनसनीखेज घटना रतलाम शहर से 8 किलोमीटर दूर विंध्यवासिनी कॉलोनी में घटी। लोगों ने डीडी नगर थाने में सूचना दी कि रेलवे कर्मचारी सोनू तलवाडे के घर से दुर्गंध आ रही है। उसके परिवार के लोग भी करीब डेढ़ महीने से दिखाई नहीं दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लोगों और परिचितों ने सोनू पर शक जताया। पुलिस ने आरोपी के घर के बरामदे की खुदाई की तो लोगों के होश उड़ गए। उसमें तीन लाशें गड़ी हुई थीं। सोनू ने अपनी दूसरी पत्नी, सात साल के बेटे और 4 साल कि मासूम बच्ची को कुल्हाड़ी से काटकर घर के बरामदे में ही गाड़ दिया था।

पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताई चौंकाने वाली बात

पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो वह अपने रोजमर्रा के कामकाज में लगा हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो टूट गया। उसने पुलिस को सारा सच बता दिया। उसने बताया कि उसके और पत्नी के बीच लगातार कलह हो रही थी। उसने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।

आरोपी के दोस्त को भी किया गया गिरफ्तार 

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस शव का डीएनए टेस्ट भी करवाएगी। आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से शव को बरामदे में दफनाया था। पुलिस ने आरोपी दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पहली पत्नी कि हत्या कि फिराक में भी घूम रहा था। लेकिन, उस वक्त वह उसे कहीं मिली नहीं। जिससे उसकी जान बच गई।

इसे भी पढ़ें…

फोन पर हुई फ्रेंडशिप, गर्लफ्रेंड ने मिलने के लिए बुलाया- फिर किडनैप कर मांगी 40 लाख की फिरौती

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert