सार
बिहार पुलिस ने हनीट्रैप के एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है। फोन पर फ्रेंडशिप करने के बाद गर्लफ्रेंड ने युवक को मिलने के लिए बुलाया फिर किडनैप करवाकर उसके घर वालों से 40 लाख की फिरौती मांग ली।
नवादा(Bihar). बिहार पुलिस ने हनीट्रैप के एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है। फोन पर फ्रेंडशिप करने के बाद गर्लफ्रेंड ने युवक को मिलने के लिए बुलाया फिर किडनैप करवाकर उसके घर वालों से 40 लाख की फिरौती मांग ली। फिरौती की इतनी बड़ी रकम के बारे में सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुंरत ही मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया और आरोपियों तक पहुंच गई।
नवादा जिले के पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के हथियरी गांव के महेश कुमार के पुत्र अक्षय कुमार के अपहरण के मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस टीम तुंरत एक्टिव हुई। अक्षय का हनी ट्रैपिंग के जरिये अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया था कि फोन के जरिए महिला ने युवक से दोस्ती की फिर उसे मिलने के लिए राजगीर बुलाया था। उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। युवक अपने घर से बाइक बनवाने के नाम से नवादा निकला था मगर वो महिला के झांसे में आ गया और उसका अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद परिवारवालों से अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने 40 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
झारखंड से बरामद हुआ अपहृत युवक
मामले की जानकारी होते ही नवादा एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया जिसमें पकरीबरावां पुलिस, नरहट पुलिस और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से अपहृत युवक अक्षय कुमार को सकुशल बरामद किया। गठित टीम ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर से एक बंद कमरे से अक्षय को बरामद किया। इसके आलावा पुलिस टीम ने नवादा जिले के अलग-अलग हिस्से से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी ये हनीट्रैप गैंग
एसडीपीओ महेश चौधरी के मुताबिक ये गैंग काफी सक्रिय है और कई दिनों से अपराध की ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है। फ़िलहाल युवक के अपहरण के मामले में रामाशीष प्रसाद उर्फ राजेश कुशवाहा को जमुई के चंद्रदीप से, गुलशन कुमार को नरहट के खनवा से, खुशबू कुमारी और जैकी को हिसुआ के शांति नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी अपहरणकर्ता महज 20 और 24 साल के है। इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गैंग में शामिल महिला सदस्य पहले फोन कर लोगों से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाती थी फिर गैंग उनसे पैसे ऐंठता था। उन्होंने बताया कि गैंग में कुछ अन्य सदस्य भी हैं उनकी तलाश की जा रही है।