
Woman dies in Mahakal temple Ujjain accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर का मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। 21 दिसंबर, शनिवार की सुबह मंदिर के अन्नक्षेत्र में एक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला कर्मचारी घायल हो गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कईं बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
महाकाल मंदिर से कुछ दूर ही मंदिर समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र स्थित है, जहां रोज हजारों लोग भोजन करते हैं। इस अन्नक्षेत्र में सुबह से ही भोजन बनने का काम शुरू हो जाता है। अन्नक्षेत्र में काम करने वाली महिला रजनी खत्री प्रतिदिन की तरह अपना काम कर रही थी, तभी उनका दुपट्टा आलू छिलने वाली मशीन में फंस गया। मौके पर उपस्थित लोग जब तक मशीन बंद करते, तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को तुरंत अवंति अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार, मृतक महिला आउटसोर्स कमचारी थी। घटना की जानकारी लगते ही सभी बड़े अधिकारी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही। इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए भी अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए। इस घटना के चलते आज महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रजनी खत्री पिछले 7 सालों से महाकाल मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी। पिछले साल जब महाकाल अन्नक्षेत्रकी शुरूआत हुई तब से रजनी को यहां खाना बनाने और परोसने की ड्यूटी दी गई थी। रजनी रोज की तरह हाईटेक मशीन से सुबह आलू-प्याज छीलने का काम कर रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।