महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में हादसा, महिला कर्मचारी की मौत, जानें क्या है मामला?

Mahakal Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मामला पूरा लापरवाही से जुड़ा लग रहा है। मरने वाली महिला आउटसोर्स कर्मचारी है।

 

Woman dies in Mahakal temple Ujjain accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर का मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। 21 दिसंबर, शनिवार की सुबह मंदिर के अन्नक्षेत्र में एक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला कर्मचारी घायल हो गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कईं बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
 

क्या है पूरा मामला?

महाकाल मंदिर से कुछ दूर ही मंदिर समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र स्थित है, जहां रोज हजारों लोग भोजन करते हैं। इस अन्नक्षेत्र में सुबह से ही भोजन बनने का काम शुरू हो जाता है। अन्नक्षेत्र में काम करने वाली महिला रजनी खत्री प्रतिदिन की तरह अपना काम कर रही थी, तभी उनका दुपट्टा आलू छिलने वाली मशीन में फंस गया। मौके पर उपस्थित लोग जब तक मशीन बंद करते, तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को तुरंत अवंति अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

आउटसोर्स कर्मचारी है महिला

महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार, मृतक महिला आउटसोर्स कमचारी थी। घटना की जानकारी लगते ही सभी बड़े अधिकारी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही। इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए भी अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए। इस घटना के चलते आज महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

7 सालों से काम कर रही थी रजनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रजनी खत्री पिछले 7 सालों से महाकाल मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी। पिछले साल जब महाकाल अन्नक्षेत्रकी शुरूआत हुई तब से रजनी को यहां खाना बनाने और परोसने की ड्यूटी दी गई थी। रजनी रोज की तरह हाईटेक मशीन से सुबह आलू-प्याज छीलने का काम कर रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts