सखी के घर में सखी पर हमला-शक के कीड़े ने महिला को बना दिया कातिल, पति का रोल अहम

जबलपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में महिला ने पति के कर्मचारी पर प्रेम संबंध के शक में चाकू से हमला किया, एक की मौत, एक घायल। पढ़ें पूरी खबर।

जबलपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला ने अपने पति के कर्मचारी पर प्रेम-संबंध का शक करते हुए चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस हमले में एक अन्य महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला? 

घटना जबलपुर के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके की है, जहां बुधवार को शिखा मिश्रा (35) ने अपने पति ब्रजेश मिश्रा की कर्मचारी अनिका मिश्रा (33) पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक शिखा मिश्रा को संदेह था कि उसके पति का अनिका मिश्रा के साथ प्रेम-संबंध है। इसी शक में उसने जानलेवा हमला किया। 

Latest Videos

कैसे हुई घटना? 

आरोपी शिखा मिश्रा ने अनिका मिश्रा से मुलाकात के लिए सोनम रजक के घर बुलाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस बढ़ गई और शिखा ने गुस्से में आकर अनिका पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान सोनम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन शिखा ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया।

नतीजा क्या हुआ? 

हमले में अनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनम को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद शिखा मिश्रा मौके से फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने उसे अगले ही दिन सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की अब तक की कार्रवाई 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ हत्या और हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है और यह समझने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं। यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि प्रेम-संबंध और आपसी विश्वास की कमी किस हद तक हिंसक रूप ले सकती है। दूसरी तरफ घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

ये भी पढ़ें…

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला को दिखी चौंकाने वाली चीज-सामने आया शर्मनाक सच

NO पार्किंग जोन में खड़ी SDM की गाड़ी में लगा दिया व्हील लॉक, पढ़ें पूरा मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM