सार
भोपाल के एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा कैमरा मिलने से हड़कंप। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मालवीय नगर स्थित एक MRI सेंटर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चेंजिंग रूम में छिपा हुआ कैमरा मिला। एमआरआई जांच के लिए आई एक महिला ने चेंजिंग रूम की झुकी छत में एक मोबाइल फोन देखा, जो उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था। महिला ने तुरंत अपने पति को सूचित किया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
सेंटर के ही एक कर्मचारी की निकली करतूत
महिला के पति ने मोबाइल फोन बरामद कर कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि मोबाइल सेंटर के एक कर्मचारी का था, जो अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं की गोपनीयता का हनन कर रहा था।
दो महिलाओं की मिली 27 मिनट की रिकार्डिंग
महिला और उसके पति ने अरेरा हिल्स थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कर्मचारी के फोन से कई रिकॉर्डिंग बरामद हुई हैं, जिनमें शिकायतकर्ता की 27 मिनट की रिकॉर्डिंग और एक अन्य महिला का वीडियो शामिल है।
पुलिस ने आरोपी कर्मचारी काे गिरफ्तार कर चेंजिंग रूम किया सील
पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि रिकॉर्डिंग की सीमा का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद जमकर हुआ हंगामा
इस घटना के सामने आने के बाद एमआरआई सेंटर पर हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों ने एमआरआई सेंटर में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप करके किसी तरह से स्थिति नियंत्रित किया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया।
पुलिस कर रही अन्य कर्मचारियों से पूछताछ
पुलिस अब अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्व्यवहार कब से चल रहा था। इस घटना ने भोपाल शहर में चिकित्सा केंद्रों की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें…
NO पार्किंग जोन में खड़ी SDM की गाड़ी में लगा दिया व्हील लॉक, पढ़ें पूरा मामला?
बिना तलाक दूसरी शादी कैसे करें? Google पर सर्च किया और फिर पत्नी को मार डाला