सार

मध्य प्रदेश के गुना में नो पार्किंग जोन में खड़ी SDM शिवानी पांडेय की गाड़ी पर व्हील लॉक लगाने के बाद विवाद हुआ। कंपनी के 6 कर्मचारियों को थाने में बंद किया गया, लेकिन बाद में SDM ने ही उनकी जमानत ली।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक अनोखी घटना के चलते हड़कंप मच गया। AB रोड स्थित नो पार्किंग जोन में खड़ी SDM शिवानी पांडेय की सरकारी गाड़ी पर पार्किंग व्यवस्था देखने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने व्हील लॉक लगा दिया। इस कार्रवाई के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि 6 कर्मचारियों को थाने में बंद करना पड़ा।

प्राइवेट कंपनी को मिला है यातायात व्यवस्था सुधारने का ठेका

गुना में नगर पालिका की ओर से यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है। इस कंपनी के कर्मचारी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई करते हैं। मंगलवार को एसडीएम शिवानी पांडेय की गाड़ी NO पार्किंग जोन में खड़ी थी। कर्मचारियों ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन वाहन नहीं हटने पर व्हील लॉक लगा दिया।

व्हील लॉक खुलवाने के बाद बढ़ा विवाद 

जब गाड़ी के ड्राइवर ने कर्मचारियों को बताया कि यह SDM की गाड़ी है, तो उन्होंने तुरंत व्हील लॉक खोल दिया और बिना चालान के वाहन को छोड़ दिया। लेकिन इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीर हो गया।

सर्किट हाउस में बुलाकर लगाई फटकार 

SDM शिवानी पांडेय ने प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को सर्किट हाउस बुलाया और न केवल फटकार लगाई, बल्कि उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में बंद करा दिया। हालांकि, बाद में एसडीएम ने ही उनकी जमानत भी ली और मामला शांत कराया।

SDM शिवानी पांडेय की है तेज तर्रार छवि 

गुना की एसडीएम शिवानी पांडे अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मिलावटखोरों और माफियाओं के खिलाफ कई सख्त कार्रवाई की है। जनता की समस्याओं को हल करने में उनकी सक्रियता की सराहना होती है।

पब्लिक का मिला-जुला रिएक्शन 

इस घटना को लेकर पब्लिक के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और एसडीएम को अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी नहीं करनी चाहिए थी। वहीं, कुछ ने कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसडीएम के कदम की सराहना की। यह घटना कानून और प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।

 

ये भी पढ़ें…

बिना तलाक दूसरी शादी कैसे करें? Google पर सर्च किया और फिर पत्नी को मार डाला

लाडली बहना योजना: 16 महीने बाद भी नए रजिस्ट्रेशन पर सस्पेंस बरकरार, जानें क्यों?