मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को मारने की साजिश रची गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली, और जीशान को घटना से पहले धमकियां मिली थीं।
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी दोनों शूटरों के निशाने पर थे। साथ ही NCP नेता के बेटे को घटना से कुछ दिन पहले ही धमकियां मिली थीं। ये सनसनीखेज खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक शूटरों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी मिली थी, आरोपी ने पूछताछ के दौरान ये बातें कबूल की है।
कुछ दिन पहले ही मिली थी जीशान को धमकी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को घटना से कुछ दिन पहले धमकियां मिली थीं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही निशाने पर थे और उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें।
पिता-पुत्र दोनों थे शूटरों के निशाने पर
जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर था। आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने का ठेका दिया गया था। शनिवार को बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रविवार को बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया गया।
लारेंस बिश्नोई ने ली है पूर्व मंत्री के हत्या की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने रविवार को पूर्व मंत्री की गोली मारकर हत्या के एक दिन बाद सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगी शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में सिद्दीकी पर हमले की सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली। मुंबई पुलिस ने हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया था, जबकि गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
चौथे संदिग्ध जीशान अख्तर की तलाश में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच
ताजा घटनाक्रम में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल होने के संदिग्ध चौथे आरोपी की पहचान कर ली है। माना जाता है कि संदिग्ध मोहम्मद जीशान अख्तर ने बाहर से शूटरों को निर्देश दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अख्तर ने शूटिंग के समय सिद्दीकी के स्थान के बारे में उन्हें जानकारी दी और उसने किराये के कमरे की व्यवस्था करने सहित रसद सहायता में भी मदद की।
ये भी पढ़ें...
बाबा सिद्दीकी हत्या: साथी की इस 1 गलती के चलते शूटरों ने चुना प्लान B, वर्ना...
क्या है ओसिफिकेशन टेस्ट?...बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्यों पड़ी इसकी जरूरत?