
भिवंडी. कहतें मौत कभी हो सकता है, वजह हादसा हो या फिर कुछ और…। महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक परिवार गहरी नींद में सुकून की नींद में सोया था। लेकिन अचानक से उनकी दो मंजिला इमारत भरभरकार गिर गई। जिसमें 1 बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। खबर लगते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया।
संडे दिन थी छुट्टी…इसलिए सुकून की नींद में सोया था परिवार
दरअसल, भिवंडी में निजामपुर शहर महानगरपालिका के इलाके में बने मकान नंबर 441 में शनिवार रात को सुकून की नींद में सोया था। क्योंकि अगले दिन संडे था, इसलिए सभी देर रात सोने गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी। आधी रात के बाद अचानक उनका मकान उनके ही ऊपर गिर गया। हादसे में परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए। जिसमें एक बच्ची समेत और युवक की जान चली गई। बाकी के 5 लोगों का इलाज चल रहा है।
संडे को घूमने का था प्लान...लेकिन आखिरी रात बन गई
बता दें कि हदासे का शिकार हुआ परिवार वैसे ही देर रात को सोया था, क्योंकि अगले दिन संडे था, इसलिए सभी बातचीत करते रहे और टीवी देखते रहे। सभी गहरी और सुकून की नींद में थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी। वह अपने परिवार के कुछ लोगों को अब कभी नहीं देख पाएंगे। बताया जाता है कि संडे को उन्होंने कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बनाया था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।