सार

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक भीषण बस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे बनी  गहरी खाई में जा गिरी।

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट की खबर लगते ही स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य किया गया। घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं मरने वालों के शव निकाकालकर परजिनों को सूचित किया गया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आखिर इस हादसे की असली वजह क्या रही।

बाइक से सामने लिया टर्न और खाई में जा गिरी बस

दरअसल, यह एक्सीडेंट नरसिंहपुर के खैरी नाका के पास हुआ, सामने से आ रही एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में जैसे ही ड्राइवर ने टर्न किया तो बस अनियंत्रित हो गई और रोड के किनारे बनी खाई में जा गिरी। यह बस एमपी 49 पी 0431) नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी। जिसमें करीब 25 से 30 लोग सवार थे।

कोई कांच तोड़कर कूदा तो कोई अंदर ही हो गया बेहोश

एएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें युवक पुष्पेंद्र (25) सहित 8 साल के देवांश शामिल हैं। वहीं एक 4 साल की बच्ची को गंभीर चोट आई हैं। बाकी 19 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। जिस वक्त बस खाई में गिरी और चीख-पुकार मच गई, आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने कांच तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बचाया। वहीं किसी ने खिड़की के कांच तोड़कर अपनी जान बचाई तो कोई बेहोश भी हो गया।

यह भी पढ़ें-संडे की छुट्टी थी...इसलिए सुकून की नींद सोए थे, ऊपर गिर गया मकान और पूरा परिवार दब गया