Eid Ul Adha 2023: बकरीद से पहले बकरा लगाने पर मच गया हंगामा, सोसाइटी वालों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, देखें Video

मुंबई की एक रेसिडेंशियल सोसाइटी में बकरीद से पहले बकरा लाने पर हंगामा देखा गया। लोगों ने एकजुट होकर जमकर विरोध किया और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मुंबई: रेसिडेंशियल सोसाइटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बकरीद से पहले कुर्बानी के लिए बकरा लाने पर जमकर हंगामा देखा गया। जैसे ही सोसाइटी के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई और फिर एकजुट होकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। हंगामा बढ़ता देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। हालांकि बकरीद से पहले हुए इस विवाद को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम है। 

02:00'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल ने विनोद तावड़े के बहाने पूछा सवाल04:54Maharashtra Election 2024: पोहा की फेमस दुकान पर पहुंचे राहुल- Watch Video01:36Maharashtra Election: नारा सुन रुके CM शिंदे और गुस्से में पहुंचे कांग्रेस दफ्तर01:06अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम01:46'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल के सामने बंटी लाल किताब पर मचा घमासान01:25कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC02:21चुनाव में हार - गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई?02:40Ratan Tata Death: ये 5 लोग हो सकते हैं टाटा ग्रुप के फ्यूचर लीडर्स- Video01:14तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट पर पहुंचे लोग01:47IAS Pooja Khedkar की रंगबाज मां और पिता हुए गायब! क्या बोलीं पूजा?- Watch Video
Read more